OTT Web Series: सच्ची घटना पर आधारित हैं ये वेब सीरीज, देखने के बाद कांप जाएगी रूह | Web series on real life crime events delhi crime to auto shankar on ot

दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)
दिल्ली क्राइम के दो वेब सीरीज हैं। पहले में साल 2012 में दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार की कहानी दिखाई गई है। दूसरा सीजन चड्डी बनियान गैंग पर आधारित है। ये वेब सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इंडियन प्रीडेटर: डायरी ऑफ सीरियल किलर (Indian Predator: Diary Of Serial Killer)
ऐसे सीरियल किलर की कहानी है जिसमें 14 भयानक हत्याओं को अंजाम दिया था। जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। ये कहानी एक पत्रकार के गुमशुदा होने और फिर उसकी हत्या होने से शुरू होती है। पुलिस जब इसकी छानबीन करती है तो उन्हें एक डायरी मिलती है जिसमें उस पत्रकार के अलावा और भी 13 इंसानों के नाम लिखे होते हैं। ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
OTT Web Series: मर्डर और सस्पेंस मिस्ट्री से भरपूर है ये वेब सीरीज, गुत्थी सुलझाने में चकरा जाएगा दिमाग
ऑटो शंकर (Auto Shankar)
ऑटो शंकर उस इंसान के बारे में है, जो अपने गंदे काम करके ही खुश है और उसे मालूम भी नहीं है कि वो किस दलदल में जी रहा है। ये वेब सीरीज आप zee 5 पर देख सकते हैं। अगर आप क्राइम और थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये वेब सीरीज आपको जरूर देखना चाहिए।
द तलवार बिहाइंड क्लोज्ड डोर (The Talwars Behind Closed Door)
ये वेब सीरीज साल 2008 के चर्चित आरूषि तलवार हत्याकांड (Aarushi Talwar Murder Case) पर आधारित है। इस वेब सीरीज में घटना को विस्तार में दिखाया गया है। ये वेब सीरीज आप हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं।