OTT Web Series: 2024 में ये वेब सीरीज नहीं देखी तो आज ही डिलीट कर दें नेटफ्लिक्स और प्राइम | Watch latest web series hanuman to maharani 3 on this ott platform

हनुमान (Hanuman)
तेलुगु भाषा में बनी सुपरहीरो मूवी ‘Hanu-Man’ इसी साल थिएटर में रिलीज हुई। इसका डायरेक्शन प्रशांत वर्मा (Prashant Verma) ने किया। फिल्म में तेजा सज्जा (Teja Sajja) लीड रोल में हैं। बता दें कि 40 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म 330 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ये फिल्म 8 मार्च को zee5 पर रिलीज होगी।
लाल सलाम (Lal Salaam)
तमिल भाषा में बनी एक्शन मूवी है, जिसका डायरेक्शन रजनीकांत (Rajnikant) के बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने किया। स्टार कास्ट में विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) और विक्रांत हैं और रजनीकांत का कैमियो। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है।
महारानी 3 (Maharani Season 3)
महारानी वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था। इस सीरीज को लोगों ने खूब प्यार दिया था। लोग बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। इस शो में हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आएंगी। आप ये वेब सीरीज 7 मार्च को सोनी लिव (Sony LIV) पर देख सकते हैं।
OTT Web Series: 2024 में अगर आपने ये वेब सीरीज नहीं देखी तो सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं आप
शो टाइम ( Showtime)
इस शो में इमरान हाशमी,(Emran Hashmi) मौनी रॉय (Mouni Roy)और महिमा मकवाना सहित कई स्टार्स हैं। इसमें कैमरे के पीछे की दुनिया को करीब से दिखाया है, जो रंगीन नहीं, बल्कि काली है। ये शो 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।