Rajasthan
Painful death of young man due to electrocution in tonk rajasthan | करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, गर्भवती पत्नी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
जयपुरPublished: Feb 05, 2023 11:00:30 am
राजस्थान के टोंक में लोहे की चद्दर लगाते हुए करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। युवक ने हाल में पीटीआई की ट्रेनिंग की थी। मृतक की पहले से एक बेटी है और पत्नी गर्भवती है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
मालपुरा. उपखंड ग्राम पंचायत लावा के हजारीपुरा में शनिवार दोपहर एक मकान में लोहे चद्दर लगाते समय करंट की चपेट में आने से दो युवक गंभीर घायल हो गए, इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में टोंक रैफर किया।