National
Painting worth seven crores of royal family missing was made by painter Ravi Verma | राज परिवार की सात करोड़ की पेंटिंग गायब, चित्रकार रवि वर्मा ने बनाई थी
कामेश्वर सिंह रिलीजियस ट्रस्ट से सात करोड़ रुपये मूल्य की पेंटिंग समेत कई बहुमूल्य चीजें गायब होने का खुलासा हुआ है।
बिहार के दरभंगा राज परिवार की बेशकीमती पेंटिंग गायब हो गई है। कामेश्वर सिंह रिलीजियस ट्रस्ट से सात करोड़ रुपये मूल्य की पेंटिंग समेत कई बहुमूल्य चीजें गायब होने का खुलासा हुआ है। दरभंगा राज परिवार के वारिस कुमार कपिलेश्वर सिंह ने इसकी जानकारी दी है। कपिलेश्वर सिंह कुमार ने कहा कि प्रख्यात चित्रकार रवि वर्मा की देवी की बनाई हुई पेटिंग की कीमत सात करोड़ रुपये थी।