World
Pakistan became graveyard of the Chinese Baluchistan Liberation Force lagging behind Pakistan in Jammu and Kashmir | Pakistan attack on Chinese : चीनियों की कब्रगाह क्यों बना पाकिस्तान का बलूचिस्तान, पीएम मोदी ने 15 अगस्त के भाषण के किया था जिक्र
नई दिल्लीPublished: Aug 15, 2023 06:23:42 pm
Pakistan attack on Chinese: पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत चीनियों की कब्रगाह बन गया है। चीनियों के चक्कर में पाकिस्तानी सैनिक भी हलाक हो रहे हैं।
Pakistan attack on Chinese: पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत चीनियों की कब्रगाह बन गया है। चीनियों के चक्कर में पाकिस्तानी सैनिक भी हलाक हो रहे हैं। बलूचिस्तान प्रांत में आए दिन बम फट रहे हैं। इनके निशाने पर हैं सबसे ज्यादा चीनी। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले बलूचिस्तान में हुए एक आईईडी बम धमाके में चार चीनियों के हलाक होने के चर्चा है। इसके साथ नौ पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए। बीएलए ने 90 दिन के भीतर चीन को बलूचिस्तान खाली करने की धमकी दी है। एक जारी टेप में कहा है कि अगर खाली नहीं किए तो फिर और हमले होंगे ।