World
Pakistan former President General Pervez Musharraf Death sentence upheld in treason case | पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की मौत के बाद फांसी की सजा बरकरार, देशद्रोह मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2024 08:11:16 pm
Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और रिटायर्ड जनरल परवेज मुशर्रफ की फांसी की सजा को बरकरार रखने का निर्णय लिया है।
पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने देशद्रोह के मामले में पूर्व राष्ट्रपति और रिटायर्ड जनरल परवेज मुशर्रफ की फांसी की सजा को बरकरार रखने का निर्णय लिया है। चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान (CJP) काजी फैज ईसा की अगुवाई वाली 4 सदस्यीय बेंच ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। इस बेंच में जस्टिस मंसूर अली शाह,जस्टिस अमीनुद्दीन खान और जस्टिस अजहर मिनल्लाह शामिल रहे। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ का बीते साल दुबई में देहांत हो गया था।