Pakistan Gilgit Baltistan Demands Reunion with India Anti Pak Protests Intensify | POK के गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, लोग बोले- हमें भारत में मिलना है
नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2023 03:39:30 pm
Protest in POK: इन दिनों पाकिस्तान गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां खाने-पीने की चीजों की कीमत आसमान छू रही है। आलम यह है कि आटे के एक पैकेट के लिए लोग लड़ाई कर रहे हैं। इस गंभीर आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है।

Pakistan Gilgit Baltistan Demands Reunion with India Anti Pak Protests Intensify
Protest in POK: आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में लोग भारत के साथ मिलाए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों के विरोध-प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। इसमें गिलगित बाल्टिस्तान के लोग प्रदर्शन करते नजर आ हैं। गिलगित बाल्टिस्तान के लोग पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ मिलाए जाने की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों की मांग है कि लद्दाख के कारगिल जिले में सकरदू कारगिल रोड को फिर से खोला जाए। ताकि वो अपना व्यापार कर सके। अपने रिश्तेदारों से मिल सके। साथ ही कुछ लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में बाल्टिस्तान को दोबारा से मिला दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीओके में यह प्रदर्शन पिछले 12 दिनों से इस क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन चल रहा है।