Satish Poonia : ‘मेवाड़’ पर पकड़ मजबूत करने निकले BJP प्रदेशाध्यक्ष, जानें क्या है ख़ास? | Rajasthan BJP Chief Satish Poonia Mewar Visit Latest Updates

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया आज से ‘मेवाड़’ दौरे पर, चार दिन तक रहेगा 6 ज़िलों में प्रवास कार्यक्रम, चित्तौड़गढ़ में आज दोपहर 12 बजे ‘जन आक्रोश रैली’ में होंगे शामिल, शाम को 4 बजे सांवलिया जी मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
जयपुर
Published: December 23, 2021 11:46:13 am
जयपुर।
राजस्थान के मेवाड़ अंचल में भाजपा को मजबूती देने के मकसद से प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया आज अपने चार दिवसीय मेवाड़ प्रवास के लिए जयपुर से रवाना हो गए। वे विभिन्न ज़िलों के प्रवास पर रहते हुए कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, साथ ही स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करके आगामी कार्य योजना भी तैयार करेंगे।

आज चित्तोड़ में दिखेगा ‘जन आक्रोश’
गहलोत सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा पार्टी का ‘जन आक्रोश’ आज चित्तौड़गढ़ में नज़र आएगा। प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरकर हल्ला बोल करेंगे।इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और विधायक चन्द्रभान आक्या सहित कई वरिष्ठ नेता और सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकजुट हो रहे हैं।
साथ-साथ जारी रहेगी ‘धार्मिक यात्रा’!
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान देवस्थानों पर भी जाएंगे।चित्तोड़गढ़ प्रवास में ‘जन आक्रोश रैली’ में शामिल होने के बाद आज शाम 4 बजे सांवलिया जी मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।वहीं 25 दिसंबर को बांसवाड़ा प्रवास दौरान वे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर और 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे राजसमंद प्रवास के दौरान नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।
ये रहेंगे आगामी कार्यक्रम
26 दिसंबर तक चलने वाले चार दिन के प्रवास कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया चित्तौड़गढ़ के अलावा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद जिलों के प्रवास पर भी रहेंगे। वे जन आक्रोश रैली, जिला स्तरीय बैठक, प्रशिक्षण शिविर, आजीवन सहयोग निधि, सैकड़ों स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद, खेलकूद प्रतियोगिता समापन सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
– 24 अक्टूबर- डूंगरपुर प्रवास- मोथली मोड, पालवडा, देवली गामड़ी, देवल खांस, बागदरी, सती स्कूल, भवानी टेंट, ददोलिया मोड रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा राजपुर, हॉस्पिटल मोड, भाजपा जिला कार्यालय, प्रताप सर्किल, चपलोत लेब के पास, न्यू हॉस्पिटल चौराहा, ऑडिटोरियम हॉल सहित कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम
– 25 दिसंबर- डूंगरपुर प्रवास- समर्पण निधि कार्यक्रम में होंगे शामिल, बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन-पूजन कार्यक्रम, तलवाड़ा में बांसवाड़ा जिला प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे शाम को 6:00 बजे उदयपुर प्रस्थान कर वहां उदयपुर जिला पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
– 26 दिसंबर- राजसमंद प्रवास- नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन-पूजन कार्यक्रम, राजसमंद पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम और जिला बैठक को संबोधित करेंगे, फिर सुबह 11 बजे भीलवाड़ा प्रशिक्षण शिविर और उसके बाद जिला समन्वय समिति बैठक को संबोधित करेंगे और गुलाबपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
अगली खबर