टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अभी जिंदा है! बाबर-रिजवान की धांसू पारी से कनाडा को रौंदा, अब आगे क्या?
नई दिल्ली. पाकिस्तान को आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली जीत नसीब हुई है. मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक और बाबर आजम की सधी हुई पारी के दम पर पाकिस्तान ने कनाडा को सात विकेट से शिकस्त दी. इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर के रोमांच के बाद हराया था. फिर भारत के सामने यह टीम महज 120 रनों का लक्ष्य भी नहीं चेज कर पाई थी. प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान इस मैच से पहले तक पांच टीमों में चौथे स्थान पर था.
कनाडा की टीम ने एरोन जॉनसन के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मोहम्मद रिजवान की धांसू बैटिंग के दम पर पाकिस्तान ने दो ओवर पहले ही यह मैच अपने नाम कर लिया. मोहम्मद आमिर मैन ऑफ द मैच बने, जिन्होंने अहम दो विकेट निकालकर कनाडा को बैकफुट पर धकेल दिया था.
यह भी पढ़ें:- Funny Video: जब अफरीदी-सिद्धू की न्यूयॉर्क में हुई मुलाकात, भारतीय दिग्गज बोला- ‘है कोई इससे सोना मुंडा..’
पाकिस्तान की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने के दौरान खास अच्छी नहीं रही. सैम आयूब को इस मैच में मौका दिया गया था लेकिन वो 12 गेंद का सामना करने के बाद महज छह रन ही बना पाए. यहां से आगे मोहम्मद रिजवान का साथ निभाने के लिए बाबर आजम मैदान में आए. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बनी. दोनों ने साथ मिलकर 63 रन जोड़े. बाबर ने 33 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 53 गेंदों पर 53 रन बनाए.
एरोन जॉनसन अकेले कनाडा को संभालाएरोन जॉनसन ने कनाडा को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले ही ओवर में टीम ने 11 रन ठोक अपने इरादे साफ कर दिए थे. हालांकि ज्यादा देर वो इस तेजी से रन नहीं बना सके. तीसरे ओवर में नवनीत धालीवाल आउट हुए. छठे ओवर की पहली गेंद पर परगम सिंह भी कैच आउट हुए. एरोन जॉनसन एक छोर पर डटे रहे. बीच-बीच में उन्होंने शानदार चौके छक्के लगाए और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया. जॉनसन ने 44 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. दूसरे छोर पर साथ नहीं मिल पाने के कारण वो बड़ा लक्ष्य सेट नहीं कर पाए.
पाकिस्तान के लिए अब आगे क्या?पाकिस्तान को अब अगले मैच में आयरलैंड के खिलाफ न सिर्फ जीत दर्ज करनी है बल्कि बड़े अंतर से उन्हें हराकर अपनी नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा. इसके बाद यह दुआ करनी होगी कि भारत की टीम बुधवार को अमेरिका को हरा दे. साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने आखिरी मैच में कनाडा से हार जाए. तभी वो बेहतर रन रेट के आधार पर सुपर-8 में पहुंच सकते हैं.
Tags: Icc T20 world cup, Pakistan cricket team, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 23:17 IST