World
pakistani actress hania aamir swimming pool photos viral on social med | पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir ने स्वीमिंग पुल में की मस्ती, अब हो रही फोटोज वायरल
मुंबईPublished: Jun 24, 2023 04:29:34 pm
Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की लेटेस्ट फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें स्वीमिंग पूल में खूब मस्ती करते हुए देखा जा रहा है। इन फोटोज पर अब अलग-अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
हानिया आमिर ने की स्विमिंग पूल में मस्ती
Hania Aamir: बेहद खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जो उनकी हर अदा पर फिदा रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस भी अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में आ ही जाती हैं। हानिया ने अपनी अदाकारी का जादू तो लोगों पर चलाया ही हैं, साथ ही लोग उनकी खूबसूरती के भी कायल हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का हर अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाता है। इस बार हानिया का स्वीमिंग पूल लुक काफी चर्चा में है।