Rajasthan
Pakistani Aslam Lahori is brainwashing Rajasthani girls on Instagram, be careful | राजस्थानी लड़कियों का इंस्टाग्राम पर ब्रेनवॉश कर रहा पाकिस्तानी असलम लाहौरी, सावधान रहें

जयपुरPublished: Jul 30, 2023 09:01:46 am
श्रीमाधोपुर में रहने वाली किशोरी का ब्रेन वाश कर पाकिस्तान बुलाने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि किशोरी और असलम लाहौरी एक साल से इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहे थे
बुर्के में बैठी नाबालिग
श्रीमाधोपुर में रहने वाली किशोरी का ब्रेन वाश कर पाकिस्तान बुलाने के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि किशोरी और असलम लाहौरी एक साल से इंस्टाग्राम पर बातचीत कर रहे थे। किशोरी ने पुलिस को बताया कि असलम ने ही उसे अपना नाम गजल रखने के लिए कहा था। उसने कहा था कि वह दुकान पर जाकर बुर्का खरीद ले, इसके बाद वह एयरपोर्ट पर जाकर पाकिस्तान लाहौर की टिकट लेकर पाकिस्तान आ जाए। यहां आने के बाद वह सब संभाल लेगा।