Pakistani Cricketer wife Reaction on Ind vs Pak Conflict: सोहेल तनवीर की पत्नी कोमल खान ने रावलपिंडी ब्लास्ट पर जताई चिंता.

Last Updated:May 10, 2025, 18:01 IST
पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहेल तनवीर की वाइफ कोमल खान (Komal Khan) भी खौफ में हैं और वह अपने देश के लिए लोगों के लिए लगातार दुआएं कर रही है. भारत के लगातार हमलों के डर से उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी डाली है.
लगातार हो रहे हमलों से घबराई पाकिस्तानी क्रिकेटर की वाइफ.
हाइलाइट्स
सोहेल तनवीर की पत्नी कोमल खान भारत के हमलों से खौफ में हैं.कोमल ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ पोस्ट किए.कोमल के इंस्टाग्राम पर 37000 से अधिक फॉलोवर्स हैं.
नई दिल्ली. भारत ने जब से पहलगाम आतंकी हमले का जवाब एयर स्ट्राइक से दिया है. तब से पाकिस्तान बौखला गया और लगातार हमले कर रहा है. दोनों देशों के लोग अपने-अपने लोगों के सुरक्षित रहने की कामना कर रहे हैं. इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहेल तनवीर की वाइफ कोमल खान (Komal Khan) भी खौफ में हैं और वह अपने देश के लिए लोगों के लिए लगातार दुआएं कर रही है.
कोमल खान ने डर के मारे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी लगाई जिसमें उन्होंने लिखा, “अल्लाह खैर.. रावलपिंडी में दो ब्लास्ट.” इसके अलावा इन्होंने कई और पोस्ट किए जिसमें उन्होंने भारत को लेकर नफरत फैलानी की बात की. अच्छी बात यह है कि कम से कम भारत का डर उनके दिलों में बैठ सा गया है. कोमल खान के सोशल मीडिया पर 37000 से अधिक फॉलोवर्स हैं. उनके एक भी पोस्ट नहीं हैं. लेकिन कई सारे हाइलाइट्स हैं.
बता दें कि कोमल सोहेल की दूसरी वाइफ है. सोहेल पर पहली पत्नी को जान के मारने का भी आरोप लगा था. अक्टूबर 2011 में सोहेल के खिलाफ उनकी पहली पत्नी नौशीन आगा ने इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने उन पर जान से मारने की धमकी देने और उन्हें और उनकी बेटी को भरण-पोषण न देने का आरोप लगाया था. हालांकि, इसका कोई सबूत नहीं मिला था.
इसके बाद 10 अक्टूबर 2011 को उन्होंने कोमल से शादी कर ली और आज तक उन्हीं के साथ अपना जीवन जी रहे हैं. पहली पत्नी से उनको सिर्फ एक बेटी थी. इसके बाद दूसरी वाइफ से उनके 3 बच्चे और हैं. बता दें कि सोहेल तनवीर आईपीएल के पहले ही सेशन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. साल 2004 में उन्होंने पहला मैच खेला था. सोहेल ने पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 62 वनडे और कुल 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उनका करियर कुल मिलाकर अच्छा रहा.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homecricket
पाकिस्तानी क्रिकेटर की दूसरी वाइफ में भारत का खौफ, लगातार हमलों से घबराई