दबे पांव भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला अमारा को किया जाएगा ‘पुश बैक’, पहले भी घुसपैठ का कर चुकी है प्रयास

Last Updated:March 23, 2025, 12:41 IST
Sriganganagar News : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थित इंडो-पाक बॉर्डर को पार करके भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला को वापस भेजा जााएगा. इसके लिए आज फिर से बॉर्डर पर दोनों देशों के बीएसएफ अधिकारियों की फ्लै…और पढ़ें
भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने अमारा से चार दिन तक पूछताछ की है.
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी महिला हमायरा की वापसी प्रक्रिया तेज हो गई है.बीएसएफ की फ्लैग मीटिंग में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला.हमायरा ने पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिए हैं.
श्रीगंगानगर. पाकिस्तान से दबे पांव भारत में घुसने वाली पाकिस्तानी महिला हमायरा उर्फ अमारा को अब पाकिस्तान ‘पुश बैक’ किया जाएगा. उसे वापस पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसको लेकर शनिवार को दोपहर में भारत-पाक बॉर्डर पर भारतीय बीएसएफ और पाकिस्तान बीएसएफ के अधिकारियों बीच कमांडर लेवल की फ्लैग मीटिंग हुई. सूत्रों के अनुसार भारतीय बीएसएफ अधिकारियों ने महिला को पाकिस्तान भेजने की बात कही है. इस पर पाकिस्तान बीएसएफ अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने की तर्क दिया है.
भारतीय बीएसएफ ने शुक्रवार को ही फ्लैग मीटिंग के लिए पाकिस्तान बीएसएफ को प्रस्ताव भेजा था. उसके बाद शनिवार को यह मीटिंग हुई. यह मिटिंग बेहद कम समय में ही पूरी हो गई थी. लेकिन मिटिंग का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला. अब रविवार को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीएसएफ अधिकारियों के बीच एक और फ्लैग मीटिंग हो सकती है. उसमें इस मसले पर कार्रवाई आगे बढ़ सकती है.
अमारा ने पाकिस्तान के खिलाफ बातें कही हैहमायरा उर्फ अमारा बीते 17 मार्च को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर श्रीगंगानगर जिले में विजेता चेक पोस्ट के पास पकड़ी गई थी. उसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया था. हमायरा से संयुक्त जांच एजेंसियों ने चार दिन तक पूछताछ की. पूछताछ में उसने खुद को बलूचिस्तान इलाके की रहने वाला बताया था. महिला ने पूछताछ के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया था. इससे सुरक्षा एजेंसियों का उस पर संदेह और बढ़ गया था. अब सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान महिला को वापस लेगा या नहीं?
हमायरा ने 1 महीने पहले भी भारत में घुसने का प्रयास किया थाहमायरा से हुई पूछताछ और जांच पड़ताल में सामने आया कि उसने 1 महीने पहले भी कश्मीर के रास्ते भारत में घुसने का असफल प्रयास किया था. लेकिन कश्मीर में फायरिंग के डर से हमायरा ने अपनी रणनीति बदल ली थी. पूछताछ में हमायरा ने कहा कि वह भारत में महिलाओं की बेहतर स्थिति और संस्कृति से प्रभावित है. वह भारत में रहना चाहती है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 12:41 IST
homerajasthan
दबे पांव भारत में घुसी पाकिस्तानी महिला अमारा को किया जाएगा ‘पुश बैक’