World
Pakistan’s first Sikh journalist Harmeet Singh terminated from job | पाकिस्तान के पहले सिख पत्रकार हरमीत सिंह को नौकरी से निकाला, गंदी राजनीति का हुआ शिकार
नई दिल्लीPublished: Sep 14, 2023 06:35:02 pm
Harmeet Singh Terminated From Job: पाकिस्तान के पहले सिख पत्रकार हरमीत सिंह को हाल ही में नौकरी से निकाल दिया गया है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
Harmeet Singh
पाकिस्तान में पत्रकार और एंकर, हरमीत सिंह को हाल ही में पब्लिक टीवी ने नौकरी से निकाल दिया। इस बात की जानकारी खुद हरमीत ने दी। हरमीत पाकिस्तान के पहले सिख पत्रकार थे। हरमीत को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता और पूर्व मंत्री शाज़िया अट्टा मैरी की शिकायत के बाद नौकरी से निकाला गया था, जिसने हरमीत पर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की छापेमारी और उसके कब्जे से 97 बिलियन पाकिस्तानी रुपये की वसूली की फर्जी खबर फैलाने का आरोप लगाया था।