Palak Tiwari was seen having dinner with Ibrahim Ali Khan | ‘चक्कर क्या है?’… Saif Ali Khan के बेटे इब्राहिम अली संग डिनर करती नजर आईं Palak Tiwari

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दोनों को साथ में देखा गया है. इससे पहले भी दोनों को साथ में डिनर डेट और हैंगआउट पर देखा जा चुका है. इनकी ऐसे वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच दोनों के अफेयर की घुसपुसाहट सुनने को मिली थी. ऐसे में एक बार फिर से दोनों का साथ नजर आना लोगों के मन में संशय पैदा कर रहा है. वैसे, देखा जाए तो इन दोनों के साथ सलमान खान (Salman Khan) के भतीजा निर्वाण खान (Nirvaan Khan) को भी देखा गया था. जहां इब्राहिम सफेद शर्ट और कैजुअल पैंट में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे.
‘बॉलीवुड को बचाना है तो कॉपी करना बंद करो’, इस एक्टर ने इंडस्ट्री को दे डाली ऐसी नसीहत!
#PalakTiwari & #IbrahimAliKhan and #NirvanaKhan at Bastian Khar @viralbhayani77 pic.twitter.com/24MjcwvPdF
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) May 8, 2022
वहीं पलक व्हाइट टॉप के साथ ग्रीन कलर की स्कर्ट में ग्रे जैकेट के साथ बेहद डैशिंग लुक देती नजर आ रही थी. साथ ही निर्वाण भी डेनिम और व्हाइट जैकेट के साथ ब्लैक टी में सिंपल और स्मार्ट लुक में नजर आ रहे थ, जबकि अनमोल ने सैटरडे नाइट पार्टी के लिए ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स उस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. साथ ही सवाल भी पूछ रहे हैं कि ‘क्या पलक और इब्राहिम डेटिंग कर रहे हैं?’, तो कोई लिख रहा है कि ‘ये क्या चक्कर है मुझे लगता है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं’.

बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ कानन (Siddhartha Kanan) से बात करते हुए एक बार पलक तिवारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि ‘ये केवल दोस्ती है. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. ये सब अनुमान था और इसलिए मैंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. हम बस बाहर थे और हम फंस गए. ये वहीं खत्म हो गया. बस इतना ही. सच में हम दोस्तों के ग्रुप के साथ थे. वहां हम अकेले नहीं थे, लेकिन लोगों को यही कहानी पसंद आई, तो उन्होंने वैसा ही सोचा’.
‘गब्बर’ Amjad Khan की मौत के बाद पत्नी को गैंगस्टर ने दिया था ये ऑफर, प्रोड्यूसर्स ने दबा लिए थे उनके 1.25 करोड़ रुपये