Palash Juice ke Fayde: अनार और मौसंबी का बाप है इस फूल का शरबत, शरीर में फूंक देगा जान, लू से करेगा बचाव

Last Updated:March 06, 2025, 08:48 IST
Palash Flower Remedies: इस फूल के विभिन्न फायदे होते हैं. पलाश का शरबत सेहत के लिए फायदेमंद होता है, इसके साथ ही इसमें कई आयुर्वेदिक गुण भी पाए जाते हैं.X
पलाश शरबत
हाइलाइट्स
पलाश का शरबत सेहत के लिए फायदेमंद होता है.गर्मी में पलाश का शरबत लू से बचाव करता है.पलाश का शरबत पेट दर्द और ब्लड शुगर कंट्रोल में मददगार है.
राजनांदगांव. पलाश टेसू फूल के विभिन्न फायदे होते हैं. पलाश का शरबत सेहत के लिए फायदेमंद होता है. गर्मी के समय में पलाश के फूल बहुत मिलते हैं, जिनका सेवन करने से शरीर को भी ठंडक पहुंचती है इसके साथ ही इसमें कई आयुर्वेदिक गुण भी पाए जाते हैं.
गर्मी बढ़ने के साथ ही प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले पेड़ पर एक सुंदर फूल खिलने लगा है, ये फूल देखने में जितना सुंदर है, उतना ही हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. इस पेड़ के फूल के अलावा बीज, पत्ते, छाल आदि भी काफी फायदेमंद होते हैं. हम बात कर रहे हैं पलाश या टेसू के फूलों की. जंगल में आग जैसे नजर आने वाले ये फूल आयुर्वेदिक महत्व वाले होते हैं. पलाश का उपयोग आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ ही एक खास शरबत बनाने में भी किया जाता है. इसका सेवन गर्मियों में करने से लू नहीं लगने के अलावा कई बीमारियों से बचाव होता है. वैसे तो पलाश का जूस बाजार में रेडीमेड भी मिलता है, लेकिन आप इसे घर में भी तैयार कर सकते हैं जिसको लेकर विभिन्न तरीके अपनाए जा सकते हैं.
ऐसे घर पर बनाए शरबतघर पर पलाश के फूलों से शरबत बनाने के लिए उबले हुए पानी में पलाश के फूलों को डालकर करीब 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद इसमें स्वाद के लिए मिश्री और केसर डाल सकते हैं, इन सभी को अच्छे से मिक्स कर फ्रिज में रखकर गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले इसका सेवन किया जा सकता है.
गर्मी में लू से करेगा बचावआयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर प्रज्ञा सक्सेना ने लोकल 18 को बताया कि पलाश के फूलों में विभिन्न तरीके से उपयोग किया जा सकता है यह बॉडी को हाइड्रेट रखता है, जिले के अलावा पहाड़ी इलाकों में ये ज्यादा पाया जाता है, इसके फूलों का शरबत पीने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं.
इसका नियमित सेवन कई बीमारियों से बचाव करता है, जिन लोगों को पेट दर्द की समस्या रहती है, उन्हें इसका सेवन करने से राहत मिलती है, साथ ही ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी ये काफी मददगार होता है. वहीं, गर्मियों में लू से बचाव और प्यास को कम कर शरीर को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है.
Location :
Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
March 06, 2025, 08:48 IST
homelifestyle
अनार और मौसंबी का बाप है इस फूल का शरबत, शरीर में फूंक देगा जान
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.