Pali Weather News: कोहरे के आगोश में समाया पाली शहर, नजारा देख लोगों को आई मनाली की याद, देखें Video

पाली:- राजस्थान का पाली शहर सर्दी बढ़ने के साथ ही पूरी तरह से आज घने कोहरे की आगोश में नजर आया. यहां बात करें, तो लोग जहां सुबह-सुबह ही लाइट जलाकर वाहन चलाते नजर आए. कोहरे के चलते विजिबिलिटी की बात करें, तो 50 मीटर तक किसी प्रकार की कोई विजिबिलिटी तक नजर नहीं आ रही थी. ठंडी हवा चलने से जहां पाली शहर में ठिठुरण और भी अधिक बढ़ गई है, तो वहीं तापमान की बात करें, तो वह 10 डिग्री तक पहुंच गया है. आप भी विजुअल्स में देख सकते हैं कि किस तरह से दूर-दूर तक कोहरे के चलते कुछ नजर तक नहीं आ रहा. पाली में तो बकायदा अब सोशल मीडिया पर रील्स भी वायरल हो रही है कि पाली अब मनाली बन चुका है. जिस तरह से बारिश के बाद सर्दी का असर काफी हद तक बढ़ चुका है, इसका नजारा आज पाली शहर के लोगों ने देखा.
घना कोहरा वाहन चालकों के लिए बनी परेशानीपाली शहर सहित जिले के अधिकतर क्षेत्रों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. स्थिति यह रही कि वाहन चालकों को आगे का रास्ता कुछ फीट की दूरी पर ही साफ नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में वाहनों की लाइट जलाकर लोग आते-जाते नजर आए. मौसम विभाग की मानें, तो आज पाली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. 6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जो तेज सर्दी का एहसास करा रही हैं. सुबह 10 बजे तक पानी में कोहरा छाया नजर आया.
अलाव तापकर सर्दी का बचाव करते दिखे लोगसर्दी का सितम पाली में इस कदर तक बढ़ गया है कि जगह-जगह लोग अलाव तापकर सर्दी से राहत पाने का जतन करते दिखें. मौसम विभाग की माने, तो कोहरे के कारण आज विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई. बता दें कि गुरुवार को पाली जिले में कई जगह हल्की बरसात, तो कई जगह बूंदाबांदी हुई थी. उसके बाद से पाली शहर में सर्दी काफी हद तक बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:- RPSC Exam Schedule: एक साल पहले ही जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल, 17 परीक्षाओं की तिथि तय, कुछ में किए बदलाव
कोहरा इतना कि सामने नहीं आ रहा था कुछ भी नजरसुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगो ने बताया कि अलसुबह से पाली में घना कोहरा छाया रहा. कुछ फीट की दूरी पर ही रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में टू व्हीलर चालकों को भी हेडलाइट जलाकर आना-जाना पड़ रहा था. वही टैक्सी चालकों ने तो कहा कि आज तो खासा कोहरा छाया रहा. ऐसे में टैक्सी की लाइट जलानी पड़ी. रास्ता साफ नजर नहीं आने के चलते धीरे-धीरे टैक्सी चलाई ताकि हादसा न हो.
Tags: Latest weather news, Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:43 IST