होली पर चित्तौड़गढ़ में खुले बोरवेल में गिरा मासूम बच्चा, अटक गई ग्रामीणों और पुलिस की सांसें, आधे घंटे में…

Last Updated:March 13, 2025, 13:31 IST
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ के कपासन में आज 8 साल का बालक राहुल खेलते खेलते खुले बोरवेल में गिर गया. लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महज आधे घंटे भीतर ही उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया. बालक अब स…और पढ़ें
बच्चे को बोरवेल से निकालने का प्रयास करता युवक.
हाइलाइट्स
चित्तौड़गढ़ में 8 साल का बच्चा बोरवेल में गिरा.पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चे को आधे घंटे में बचाया.बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ पाया गया.
चित्तौड़गढ़. राजस्थान में आज होली के दिन बड़ा बोरवेल हादसा होने से बच गया. ग्रामीणों और पुलिस की सतर्कता के चलते हालात को संभाल लिया गया. यह हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन इलाके में हुआ. यहां 8 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया. लेकिन समय रहते पुलिस की सजगता और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने से पुलिस, प्रशासन, परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार यह हादसा कपासन इलाके के झोपड़िया गांव में आज सुबह हुआ. यहां एक खेत में लंबे समय से एक बोरवेल खुला पड़ा हुआ था. सुबह राहुल नाम का बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया. घटना के समय मौके पर मौजूद परिजनों के चिल्लाने पर आस-पास के लोग तुरंत वहां दौड़े और बोरवेल के पास खुदाई शुरू कर दी. इस बीच पुलिस को सूचना मिलते ही वह भी मौके पर आ गई.
बच्चा सात फीट की गहराई पर ही अटक गयापुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए. बोरवेल काफी पुराना और गहरा था. लेकिन किस्मत से बच्चा सात फीट की गहराई पर ही अटक गया. इससे उसे आधे घंटे में रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसका चैकअप किया तो वह स्वस्थ्य पाया गया.
दौसा और कोटपूतली में लंबे-लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए थेउल्लेखनीय है कि राजस्थान में कई बार बोरवेल हादसे हो चुके हैं. बीते महीनों में दौसा और कोटपूतली में बड़े बोरवेल हादसे हो गए थे. उन हादसों में बोरवेल में गिरे बच्चों को बाहर निकालने के लिए लंबे-लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए थे. लेकिन दोनों ही हादसों में बच्चों को नहीं बचाया जा सका था. दौसा में रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 52 घंटे चला था. वहीं कोटपूतली में तो पांच दिन से भी ज्यादा समय तक रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया गया था. लेकिन दोनों ही घटनाओं में मासूमों को बचाया नहीं जा सका था.
Location :
Chittaurgarh,Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 13:31 IST
homerajasthan
होली पर चित्तौड़गढ़ में खुले बोरवेल में गिरा मासूम बच्चा, महज आधे घंटे में…