Rajasthan
Love triangle, woman teacher killed by lover in middle market | love triangle: बीच सड़क 32 साल की स्कूल टीचर से हैवानियत, वो चीखती रही लेकिन इकतरफा आशिक के सिर पर सनक सवार थी.. फिर
जयपुरPublished: May 17, 2023 10:03:42 am
भरे बाजार से आरोपी लोगों के सामने ही फरार हो गया।
pic
जयपुर
Ajmer news दिल दहाला देने वाली खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। अजमेर जिले में बीच सड़क एक सनकी आशिक ने 32 साल की स्कूल टीचर का हाथ पकड़ लिया। साथ ले जाने की कोशिश की, उसने विरोध किया तो इतने चाकू मारे कि सड़क खून से सन गई। मौके पर ही स्कूल टीचर ने दम तोड़ दिया और भरे बाजार से आरोपी लोगों के सामने ही फरार हो गया। किसी ने पकडने की कोशिश नहीं की क्योंकि वह चाकू लहरा रहा था। हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। टीचर को अस्पताल लेकर गई और जांच पड़ताल शुरू की। मामला अलवर गेट थाना इलाके का है।