Rajasthan

Panchakarma treatment started in Jhunjhunu too, know what is the Panchakarma method of Ayurveda, how is the treatment done?

रविन्द्र कुमार, झुंझुनूं:- आयुर्वेद में बताया गया है कि इसका मुख्य कार्य स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोगी को स्वस्थ करना है. आयुर्वेद में पंचकर्म पद्धति में पांच पद्धतियों के द्वारा रोगों का निदान किया जाता है. यह सभी प्रकार की पद्धतियां अब एक ही छत ने नीचे झुंझुनू में भी मिलेगी. आपको बता दें कि पंचकर्म की सभी विधि प्राचीन काल से चली आ रही है. प्राचीन काल में व्यक्तियों का पंचकर्म के द्वारा ही इलाज होता था. अब उन्हीं विधियों के द्वारा लोग झुंझुनूं में भी इलाज प्राप्त कर पाएंगे. इसी के तहत झुंझुनू में संपूर्ण आयुर्वेदिक हॉस्पिटल वीकिम्स हॉस्पिटल शुरू हुआ है.

इन बीमारियों का होगा इलाजअस्पताल में आयुर्वेदिक डॉक्टर राकेश गोदारा ने लोकल18 को बताया कि वह पिछले 9 साल से आयुर्वेदिक की प्रैक्टिस झुंझुनू में कर रहे हैं, लेकिन पहले वह सिर्फ एक क्लीनिक के तौर पर लोगों को सेवा देते थे. अब आयुर्वेद की बहुत ज्यादा डिमांड को देखते हुए उन्होंने झुंझुनू के रोडवेज बस डिपो के सामने वाली गली में वि किम्स नामक हॉस्पिटल की शुरुआत की है, जहां पर लोगों को पंचकर्म की हर एक विधि के द्वारा प्राचीन तरीकों से इलाज दिया जाएगा. पंचकर्म के द्वारा होने वाले इलाज के बारे में जानकारी देते हुए राकेश ने Local18 को बताया कि उनके अस्पताल में पंचकर्म आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से शरीर में होने वाली किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज किया जाएगा, जिसमें मुख्यतः वमन कर्म, विरेचन कर्म, बस्ती कर्म, नस्य कर्म व शिरोधारा के द्वारा लोगों को उपचार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- हर मर्ज की दवा है ये पीले फूल का पेड़! पत्ती से लेकर फल तक में है औषधीय गुण, कमजोर शरीर में फूंक देगा जान

आयुर्वेदिक औषधीयों से रोगियों का होगा इलाजपंचकर्म में यह पांच प्रकार की पद्धतियां होती हैं, जिनमें आयुर्वेदिक औषधीयों के द्वारा रोगियों का इलाज किया जाता है. इसके साथ ही स्वस्थ व्यक्ति को भी अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पंचकर्म आयुर्वेदिक पद्धति का उपयोग करना चाहिए, ताकि उनका शरीर स्वस्थ बना रहे. इसमें मुख्यतः जोड़ों में दर्द होना, मानसिक रोगी होना ,अवसाद में होना, नींद नहीं आना, पैरालाईसिस हो जाना, इन सब में पांच विधियों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. अभी उनके पास सिर्फ झुंझुनू ही बल्कि, सीकर, जयपुर और दूसरे राज्यों से भी रोगी आकर इलाज ले रहे हैं.

Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 15:01 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj