Panchana dam reached the verge of overflow due to torrential rains, 3 gates of the dam opened simultaneously, 3000 cusecs of water is being drained out

मोहित शर्मा/ करौली:- सावन माह की मूसलाधार बारिश ने राजस्थान के करौली को पानी से लबालब कर दिया है. करौली में पिछले एक – दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने क्षेत्र के सभी बांध, तालाब और नदियों की प्यास पूरी तरह से बुझा दी है. इतना ही नहीं, इस बारिश ने राजस्थान के एकमात्र मिट्टी के सबसे बड़े और करौली में स्थित पांचना बांध को भी छलकने को मजबूर कर दिया है. पिछले एक-दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से करौली के पांचना बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है. इसके बाद बांध की कुल भराव क्षमता के आसपास पानी पहुंचने के कारण आज सुबह करौली के सबसे बड़े पांचना बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं. फिलहाल बांध के तीन गेटों से पानी की निकासी जारी है.
बड़ी संख्या में लग गई भीड़पांचना बांध के गेट खुलने के बाद पानी की निकासी गंभीर नदी में जारी है. इधर, पांचना बांध के गेट खुलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी पांचना बांध पर जमा हो गई. बांध के गेट खुलते ही लोग बड़ी संख्या में बांध को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जिले के सबसे बड़े पांचना बांध से गुरुवार को तीन गेट खोलकर गंभीर नदी में 3000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. पांचना बांध का अधिकतम जलस्तर 258. 62 मीटर के मुकाबले 258. 25 मीटर पहुंच गया है, जिसके चलते आज बांध के गेट नंबर 2, 4 और 6 नंबर गेट से पानी की निकासी जारी है.
गंभीर नदी में इतने पानी की निकासीपांचना बांध के गेट खुलते ही जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने गंभीर नदी के किनारे रहने वालों लोगों और पशुपालकों से पानी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की और सावधानी बरतने की भी अपील की है. उन्होंने लोकल18 को बताया कि पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है. लेकिन दो दिन तेज बारिश होने के कारण बांध का जलभराव 258 पॉइंट 25 मीटर पहुंच गया है. इसीलिए बांध के तीन गेट खोलकर बांध से 3000 क्यूसेक पानी की निकासी गंभीर नदी में की जा रही है. उन्होंने बताया कि 258 मीटर तक यह पानी की निकासी जारी रहेगी. बांध में 258 मीटर के आसपास पानी रहने के बाद यह निकासी बंद की जाएगी और फिर अगली बार आगामी बारिश को देखते हुए बांध के गेट दुबारा खोले जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 17:22 IST