Entertainment
Panchayat Season 3: पंचायत 3 का वीडियो आया सामने, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज | watch panchayat season 3 on ott platform note the date and time

इस सीजन में क्या है खास
जहां पहला सीजन फुलेरा की गांव की राजनीति के बारे में है। यह सब प्रधान जी की लड़ाई के बारे में है। ‘पंचायत सीजन 2’ (Panchayat 2) में आप अभिषेक (Abhishek) और प्रधान के परिवार के बीच की लड़ाई को देखते हैं। अब पंचायत 3 के तीसरे सीजन का टीजर भी सामने आ चुका है। ये सीजन दोनों सीजन के मुकाबले ज्यादा मजेदार दिखाई दे रही है। इस सीजन में कुल 8 एपिसोड होंगे हिंदी वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ का जो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेगी। अभी डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार के सीरीज में कुछ अलग होने वाला है।