Panchayati Raj Election Bjp Rajasthan Satish Poonia Rajendra Rathore – पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा एक-दो दिन में होगी

प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा ने भी प्रत्याशी चयन की तैयारियां तेज कर दी है। एक—दो दिन में प्रथम चरण के चुनाव वाली पंचायत समितियों और जिला परिषद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने की उम्मीद है। पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को जयपुर देहात दक्षिण और उत्तर भाजपा की बैठक के बाद यह जानकारी साझा की गई।
जयपुर।
प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा ने भी प्रत्याशी चयन की तैयारियां तेज कर दी है। एक—दो दिन में प्रथम चरण के चुनाव वाली पंचायत समितियों और जिला परिषद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होने की उम्मीद है। पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को जयपुर देहात दक्षिण और उत्तर भाजपा की बैठक के बाद यह जानकारी साझा की गई।
जयपुर जिले के प्रभारी और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने संबंधित पंचायत समितियों और जिला परिषद के पर्यवेक्षक व प्रभारी, सह प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में चुनाव के संबंध में चर्चा के बाद सभी प्रभारियों को चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर क्षेत्र में रवाना किया गया। साथ ही यह निर्देश दिए गए कि 13 अगस्त की शाम तक सभी जीतने वाले उम्मीदवार का नाम लेकर लौटें।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस को देंगे पटखनी
राठौड़ ने बताया कि पिछले साल 21 जिला परिषदों में हुए चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी। उसी जीत को इन पंचायत राज चुनाव में भी दोहराते हुए कांग्रेस को पटखनी दी जाएगी। जयपुर जिला परिषद में वापस भाजपा का जिला प्रमुख और बोर्ड बनाएंगे।
मुख्यमंत्री पर भी साधा निशान
राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को कोरोना की इतनी ही चिंता थी तो उन्होंने जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव घोषित क्यों करवाए।