पाली के सोनाणा गांव में तालाब में मगरमच्छ दिखने से दहशत.

Last Updated:March 02, 2025, 14:30 IST
पाली जिले के सोनाणा गांव के तालाब में मगरमच्छ दिखने से गांव में खौफ का माहौल है. वन विभाग ने जल्द रेस्क्यू का आश्वासन दिया है, लेकिन लोग अभी भी चिंतित हैं.
तालाब में नजर आया मगरमच्छ
हाइलाइट्स
पाली के सोनाणा गांव में तालाब में मगरमच्छ दिखा.वन विभाग ने जल्द रेस्क्यू का आश्वासन दिया.लोग तालाब के पास जाने से घबरा रहे हैं.
पाली. रहवासी इलाके के अंदर बने एक तालाब में मगरमच्छ के दिखने के बाद से पूरे गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है. पाली जिले में आने वाले सोनाणा के तालाब में मगरमच्छ को कई बार देखने के साथ ही फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिससे लोगों में दहशत है कि कहीं मगरमच्छ उन पर हमला न कर दे. एक सप्ताह से लगातार मगरमच्छ के दिखने की जानकारी सामने आ रही है जिसको लेकर वन विभाग को सूचना दी गई है कि समय रहते इसको रेस्क्यू किया जाए ताकि लोग दहशत मुक्त हो सके. लोगों ने कई बार वन विभाग को कहा है कि मगरमच्छ को यहां से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का काम किया जाए ताकि तालाब के आस-पास बिना किसी डर के लोग जा सके. लोग अभी तालाब के आस-पास जाने से ही घबरा रहे है.
देसूरी क्षेत्र स्थित सोनाणा गांव के तालाब में एक मगरमच्छ की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पिछले एक सप्ताह से यह मगरमच्छ तालाब में दिखाई दे रहा है. स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. लेकिन अभी तक मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया गया है. इससे लोगों की चिंता लगातार बढ़ रही है.
वन विभाग ने कहा जल्द करेंगे रेस्क्यूवन विभाग की ओर से मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. विभाग ने लोगों को तालाब के आसपास न जाने की सलाह दी है. वन विभाग ने लोगों से अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखने को कहा है. विभाग का कहना है कि जल्द ही मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा. इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 14:30 IST
homerajasthan
पाली के इस गांव के तालाब में खूंखार जानवर का आतंक, दहशत में लोग