दहशत! अचानक गूंजी जोरदार आवाज, जब शांत हुई धूल, सामने थी 20 फीट की खाई – देखें पूरा वीडियो

Last Updated:December 05, 2025, 14:12 IST
Pali News Hindi : पाली के रानी थाना क्षेत्र के नाड़ोल कस्बे में मंदिर के पास पुराना कुआं अचानक धंस गया, जिससे 20 फीट जमीन समा गई. घटना से ग्रामीणों में दहशत और चिंता का माहौल है.
ख़बरें फटाफट
पाली : भूकंप के झटके महज से ही लोगों की रूह कांप जाती है मगर आप सोचें कि अचानक जहां आप खडे हैं और उसके पास जमीन धंसने लगे और वह भी 20 फीट के करीब तो आपके क्या हाल होंगे? पाली जिले में आने वाले रानी के नाड़ोल कस्बे में एक पुराने मंदिर के पास एक पुराना कुआं अचानक से धंस गया. इस घटना से कुएं के आस-पास की लगभग 20 फीट जमीन भीतर समा गई जिससे एक इतना बड़ा गड्डा बन गया जिसने लोगों को दहशत में डालने का काम कर दिया. मगर यह गनीमत रही कि उस वक्त उस जगह पर कोई नहीं था नहीं तो लोगों की जान जा सकती थी. इस रहस्यमयी तरीके से जमीन धंसने के मामले के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
रानी थाना क्षेत्र के नाड़ोल कस्बे में मंदिर के पास एक पुराना कुआं अचानक धंस गया. इस घटना से कुएं के आसपास की लगभग 20 फीट जमीन भी भीतर समा गई, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया. कुआं धंसने के साथ ही उस पर लगी पानी की मोटर भी जमीन के अंदर चली गई. इस अचानक हुई घटना से आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
चिंता में ग्रामीण, की अब क्या होगा ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. जमीन में कुआं धंसने की इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्रों में खौफ का माहौल बना हुआ है.
हैरानी में हैं अभी भी लोगकुएं के धंसने की आवाज इतनी तेज थी कि पास में मौजूद लोग पहले तो समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है. कुछ ही क्षणों बाद जब धूल का गुबार शांत हुआ तो सामने जमीन में बना वह गहरा गड्ढा. सबको हैरान कर देने वाला दृश्य था. ग्रामीणों के अनुसार, कुएं पर लगी पानी की मोटर भी पूरा का पूरा इस धंसे हुए गड्ढे में समा गई, मानो जमीन ने उसे निगल लिया हो. स्थानीय लोगों को इस बात की चिंता सताने लगी कि कहीं यह धंसान आगे बढ़कर आसपास के मकानों या रास्तों को प्रभावित न कर दे.
क्या किसी बडे आपदा का संकेत?नाड़ोल के लोगों के लिए यह घटना सिर्फ एक कुएं के धंसने की नहीं, बल्कि अचानक आई उस दहशत की है जिसने सभी के मन में यह प्रश्न खड़ा कर दिया—आखिर जमीन के अंदर क्या चल रहा है? क्या यह एक चेतावनी है या किसी बड़ी प्राकृतिक घटना का प्रारंभ?
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
First Published :
December 05, 2025, 14:12 IST
homerajasthan
दहशत! अचानक गूंजी जोरदार आवाज, धूल छटी तो सामने दिखी 20 फीट की खाई



