पंकज धीर ने बनाई भारत की पहली ‘एडल्ट फिल्म’, 4 लोग हुए थे हमबिस्तर, सेंसर बोर्ड से मिला था ‘ए’ सर्टिफिकेट

Last Updated:October 15, 2025, 17:45 IST
पंकज धीर का एक्टिंग करियर लगभग 4 दशक रहा है. उन्होंने इस दौरान टीवी और फिल्मों में बराबर काम किया. बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर रातों रात स्टार बने. लेकिन इससे पहले उन्होंने भारत की पहली एडल्ट फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को लेकर काफी हल्ला मचा था.पंकज धीर ने पहली एडल्ट फिल्म को डायरेक्ट किया. (फोटो साभारः फेसबुक @nfaiofficial)
मुंबई. पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. हालत में सुधार हो रहा था. हाल में उन्होंने एक सर्जरी भी करवाई थी. लेकिन वह कैंसर से जंग हार गए और 15 अक्टूबर को अंतिम सांस ली. पंकज धीर ने टीवी और फिल्मों में बराबर काम किया. उन्हें बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ से पॉपुलैरिटी मिली. महाभारत में उन्होंने कर्ण का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्होंने रातों रात स्टार बना दिया. ‘महाभारत’ साल 1988 में टीवी पर ऑनएयर हुआ, लेकिन पंकज पहले 1981 से ही एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव थे.
पंकज धीर ने बतौर एक्टर साल 1981 में आई फिल्म पूनम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. फिर उन्होंने ‘सूखा’, और ‘मेरा सुहाग’ जैसी फिल्मों में काम किया. इस भीच उन्होंने एक अश्लील फिल्म का डायरेक्शन भी किया. नवभारत टाइम्स के मुताबिक, यह भारत की पहली अश्लील फिल्म थी. इस फिल्म का नाम ‘बॉम्बे फैंटेसी’ है. इस फिल्म को लेकर खूब हल्ला मचा था.
पंकज धीर के डायरेक्शन में बनी ‘बॉम्बे फैंटेसी’ को एक्टर मजहर खान ने प्रोड्यूस किया था. बॉम्बे फैंटेसी पहली भारतीय फिल्म थी, जिसे सीबीएफसी से एडल्ट सर्टिफिकेट मिला था. फिल्म में लीड रोल केएन सिंह के बेटे विभूषण सिंह ने निभाया था. विभूषण को इंडस्ट्री में नील कुमार नाम मिला था.
‘बॉम्बे फैंटेसी’ को एडल्ट फिल्म का सर्टिफिकेट इसलिए दिया गया क्योंकि इसमें पहली बार एक ही समय पर 2 कपल्स यानी 4 लोगों को हमबिस्तर होते दिखाया गया था. यह फिल्म 1 जनवरी 1983 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. इसे हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के कनाडा से आए कैमरा क्रू ने किया था. फिल्म की शूटिंग मुंबई के एक फेमस होटल ‘सन एंड सैंड होटल’ में हुई थी.
पंकज धीर की फिल्में-टीवी शो
बता दें, पंकज धीर ने दशकों लंबे करियर में ‘सनम बेवफा’ और ‘बादशाह’ जैसी कई पॉपुलर फिल्मों और ‘चंद्राकांता’ जैसे टीवी शो में काम किया. उनके परिवार में उनकी पत्नी अनीता धीर और बेटे निकितिन धीर हैं. निकितन ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘शेरशाह’ समेत कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 15, 2025, 17:45 IST
homeentertainment
पंकज धीर ने बनाई भारत की पहली ‘एडल्ट फिल्म’, 4 लोग हुए थे हमबिस्तर, सेंसर बोर्