Entertainment
Pankaj Tripathi wants to take break from films why | ‘मैं त्याग दूंगा…’, क्या पंकज त्रिपाठी लेना चाहते हैं ब्रेक?

मुंबईPublished: Jan 10, 2024 11:31:09 pm
पंकज त्रिपाठी ने अपने एक इंटरव्यू में अपने काम को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस समय वह बिना आराम के लगातार काम कर रहे हैं।
अपनी जिवंत अदाकारी के लिए दर्शकों के बीच में मशहूर हिंदी फिल्मों के एक्टर पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड में पिछले बीस सालों से काम कर रहे हैं। अपने अब तक के करियर में उन्होंने हर लगभग हर तरह के छोटे बड़े रोल किए। गैंग्स ऑफ वासेपुर, मिर्जापुर, कागज जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है।