Entertainment

Pankaj Udhas Death: ‘चिट्ठी आई है’ से लेकर ‘चांदी जैसा रंग तेरा’ तक, पंकज उधास की 5 गजलें, जो देती हैं दिलों को सुकून | Pankaj udhas death top 5 ghazals of veteran singer to listen on loop

Pankaj Udhas Death: दिग्गज गायक पंकज उधास ने अपनी ग़ज़लों से हमेशा लोगों का दिल जीता है। लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं हैं। नीचे लिखी उनकी टॉप 5 ग़ज़ल (Pankaj Udhas Top 5 Ghazals) की लिस्ट देखें।

Pankaj Udhas Death: दिग्गज गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी बेटी नायाब उधास ने इस खबर की पुष्टि की है। दरअसल, पंकज उधास लंबी बीमारी से पीड़ित थे और कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया। पंकज उधास ने अपनी ग़ज़लों से हमेशा लोगों का दिल जीता है। नीचे उनकी टॉप 5 ग़ज़ल की लिस्ट देखें।

चिट्ठी आई है (Chitthi Aai Hai)
‘चिट्ठी आई है’ पंकज उधास के सबसे फेमस ग़ज़ल में से एक है। यह ग़ज़ल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘दुश्मन’ में है। इसमें संजय दत्त, नूतन और अमृता सिंह हैं।

चांदी जैसा रंग तेरा (Chandi Jisa Rang Tera)
पंकज उधास की फेमस ग़ज़ल में ‘चांदी जैसा रंग तेरा’ भी शामिल है। यह एल्बम फिल्म ‘एक ही मकसद’ से था, जो 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में यह ग़ज़ल एकतरफा प्यार को दिखाता है।

थोड़ी थोड़ी पिया करो (Thodi Thodi Piya Karo)
पंकज उधास की ग़ज़ल ‘थोड़ी थोड़ी पिया करो’ भी हिट है। यह ग़ज़ल 1986 में रिलीज हुआ था, जो कि आफरीन वॉल्यूम 2 एल्बम से है। यह ग़ज़ल पंकज उधास की शराबी ग़ज़ल के रूप में भी जानी जाती है।

एक तरफ उसका घर (Ek Taraf Uska Ghar)
एल्बम ‘निकलो ना बेनकाब’ का यह गाना ‘एक तरफ उसका घर’ पंकज उधास का है। उन्होंने अपनी इस ग़ज़ल को कई महफ़िलों में गाया है।

आज जिनके करीब होते हैं (Aaj Jinke Kareeb Hote Hai)
पंकज उधास के फेमस ग़ज़ल में ‘आज जिनके करीब होते हैं’ भी शामिल है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। यह गाना एल्बम जश्न-ए सिल्वर जुबली कलेक्शन वॉल्यूम 2 से है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj