panther seen running on the road, villagers got scared, watch video – News18 हिंदी

रिपोर्ट- रवि पायक
भीलवाड़ा. वन्य पशुओं को इंसान से और इंसान को वन्य पशुओं से खतरा बढ़ता ही जा रहा है. जंगल कटने के कारण ये हालात हैं कि अब शेर-तेंदुए भी घनी बस्ती में आराम से टहल रहे हैं और इंसान डर के कारण घर में दुबका है.
ये वाकया भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया के नया बांस गांव का है. यहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ गांव की गलियों में घूमता नजर आया. भोजन- पानी की तलाश में वो आबादी क्षेत्र में घुस आया था. उसे देखकर लोग घरों में दुबक गए. तेंदुआ भी डर के कारण कहीं घुस गया. अब वन विभाग की टीम आ गयी है लेकिन तेंदुआ कहीं नहीं दिख रहा.
आंखों देखा हाल
गांव के जगदीश बंजारा ने बताया रामगढ़ विषधारी सेंचुरी के नज़दीक नयाबांस गांव में उसके काका गौरु बंजारा गांव के बाहर स्थित बाड़े में गए थे. वहां उन्हें एक पैंथर दिखा जो तेजी से उनकी तरफ दौड़ता आ रहा था. गौरू बंजारा हड़बड़हाट में बाड़े पर बनी पत्थर की कोट से कूद गए और चिल्लाने लगे. कोट से गिरने के कारण उनके हाथ पैर में चोट आई है. काका की चीख पुकार सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए. शोर सुनकर पैंथर भी नज़दीक के बाड़े में छुप गया.
घर से बाहर अकेले न निकलें
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम नया बांस गांव पहुंच गयी औऱ तेंदुए की तलाश शुरू की. उसने गांव वालों से अपील की है कि अकेले या अंधेरे में घर से न निकलें. अपनी और मवेशियों की सुरक्षा का ध्यान रखें. ज्यादातर गर्मी के मौसम में भोजन और पानी की तलाश में तेंदुए आसान शिकार ढूंढते हुए इंसानी बस्ती में घुस आते हैं.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Wildlife Amazing Video
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 16:30 IST