Entertainment
पापा चैंपियन, बेटी MATHS में जीरो, बनी एक्ट्रेस, 39 साल में है 500 करोड़ की मालकिन

01
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल की, लेकिन एक्टिंग के लिए सब कुछ छोड़ दिया. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में भाग्य अजमाया, कुछ का भाग्य चमका तो किसी ने फिर एक्टिंग से किनारा कर लिया. लेकिन, क्या आप उस सुपरस्टार एक्ट्रेस को जानते हैं, जो भारत ने नामी चैंपियन की बेटी हैं. 500 करोड़ का मालकिन हैं, लेकिन हिसाब किताब यानी गठित में जीरो हैं.