पर्यटन प्रेमियों के लिए जन्नत है यह जगह, टॉय ट्रेन का भी ले सकते हैं मजा, प्रकृति का दिखेगा अद्भुत नजारा

Last Updated:March 03, 2025, 13:21 IST
Udaipur Gulab Bagh Tourist Destination: उदयपुर आने वाले पर्यटन प्रेमियों और परिवारों के लिए टॉय ट्रेन एक यादगार अनुभव साबित होती है. हरे-भरे वातावरण में बच्चों के साथ घूमना और ट्रेन की सवारी करना हर किसी को पसं…और पढ़ेंX
गुलाब बाघ टॉय ट्रेन
हाइलाइट्स
उदयपुर के गुलाब बाग में टॉय ट्रेन की सवारी करें.महाराणा प्रताप एक्सप्रेस नाम की टॉय ट्रेन बच्चों में लोकप्रिय है.ट्रेन का किराया बच्चों के लिए 40 और बड़ों के लिए 100 रूपए है.
उदयपुर. अगर आप उदयपुर घूमने आ रहे हैं और अपने बच्चों के साथ एक यादगार सफर का आनंद लेना चाहते हैं, तो गुलाब बाग की टॉय ट्रेन आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. उदयपुर के सबसे बड़े और हरे-भरे उद्यान गुलाब बाग में चलने वाली यह टॉय ट्रेन बच्चों और बड़ों दोनों के बीच बेहद लोकप्रिय है. यह खासतौर पर बच्चों के लिए डिज़ाइन की गई हाइड्रोलिक ट्रेन है, लेकिन इसमें हर उम्र के लोग सफर का आनंद लेते हैं.
महाराणा प्रताप एक्सप्रेस है टॉय ट्रेन का नाम
गुलाब बाग में चलने वाली इस टॉय ट्रेन का नाम महाराणा प्रताप एक्सप्रेस है, जो करीब 8 डिब्बों के साथ यात्रियों को उद्यान की खूबसूरती का दीदार कराती है. यह ट्रेन पूरे गुलाब बाग का एक चक्कर लगाती है और सफर के दौरान कई खूबसूरत जगहों के नजारे देखने को मिलते हैं. गुलाब बाग को उदयपुर का सबसे बड़ा ऑक्सीजन हब माना जाता है, जहां हजारों प्रकार के पेड़-पौधे और वनस्पतियां मौजूद हैं.
क्या देख सकते हैं टॉय ट्रेन की सवारी में?
इस ट्रेन की यात्रा के दौरान यात्री गुलाब बाग के प्रमुख आकर्षणों को करीब से देख सकते हैं, जिनमें गुलाब की गुलाब बाड़ी जो रंग-बिरंगे गुलाबों का खूबसूरत गार्डन है. बर्ड पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का निवास है. कमल तलाई एक सुंदर तालाब है , जो पर्यटकों को आकर्षित करता है
सुबह 9 बजे से शाम 7 बते तक चलती है इस टॉय ट्रेन
अगर आप इस टॉय ट्रेन की सवारी करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए टिकट लेना होगा. छोटे बच्चों के लिए किराया 40 रूपए और बड़ों के लिए 100 रूपए निर्धारित किया गया है.यह ट्रेन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलती है, जिससे पर्यटक दिनभर में किसी भी समय इसका आनंद ले सकते हैं.
परिवारों के लिए एक यादगार अनुभव
पर्यटन प्रेमियों और परिवारों के लिए यह ट्रेन एक यादगार अनुभव साबित होती है. हरे-भरे वातावरण में बच्चों के साथ घूमना और ट्रेन की सवारी करना हर किसी को पसंद आता है. अगर आप उदयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो गुलाब बाग की यह टॉय ट्रेन आपकी यात्रा का एक खूबसूरत हिस्सा बन सकती है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 13:21 IST
homerajasthan
उदयपुर के इस बाग में ले सकते हैं टॉय ट्रेन का मजा, बर्ड पार्क कर देगा रोमांचित