Rajasthan
Parali News: सरकार ने किया पराली का जबरदस्त इंतज़ाम, अब नहीं जलानी पड़ेगी पराली!

- September 24, 2023, 20:45 IST
- News18 Rajasthan
Parali News: शाहजहांपुर के किसानों को अब फसल अवशेष पराली खेतों में नहीं जलानी होगी. लाथर ग्रीन एनर्जी अब किसानों के खेतों से ही पराली को खरीद ली जाएगी, कंपनी इस पराली के एवज में किसानों को पैसे भी देगी, लाथर ग्रीन एनर्जी पराली से बायोगैस बनाएगी..