जोधपुर से दिल्ली के लिए पार्सल 17-26 अक्टूबर तक बंद, यात्रियों और व्यापारियों को सलाह

Last Updated:October 17, 2025, 11:25 IST
Jodhpur News: जोधपुर से दिल्ली (नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन और आनंद विहार टर्मिनल) के लिए पार्सल सेवा 17 से 26 अक्टूबर तक दस दिनों के लिए रोक दी गई है. दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवाजाही के लिए यह अस्थायी कदम उठाया गया है. इस रोक से दैनिक 14 टन माल की आवाजाही प्रभावित होगी. व्यापारियों और यात्रियों को वैकल्पिक उपाय अपनाने और आधिकारिक निर्देशों की जांच करने की सलाह दी गई है.दीपावली और छठ पूजा के दौरान जोधपुर से दिल्ली के लिए पार्सल लदान पर 17 से 26 अक्टूबर तक रोक लगाई गई, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.
जोधपुर: आने वाले दीपावली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवाजाही (Uninterrupted Movement) सुनिश्चित करने के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों (नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन और आनंद विहार टर्मिनल) पर पार्सल लदान पर 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक, यानी पूरे दस दिनों के लिए, अस्थायी रोक लगा दी है.
इस अवधि में, जोधपुर रेल मंडल से इन स्टेशनों के लिए जाने वाले सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन (लीज, एसएलआर (SLR) व वीपी (VP) सहित) पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह रोक केवल बल्क पार्सल और लीज पर दिए गए सामानों पर लागू होगी.
यात्री सामान: इस अवधि में केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति रहेगी, बशर्ते वह निर्धारित वजन सीमा के भीतर हो.
समाचार पत्र: पंजीकृत समाचार पत्र-पत्रिकाओं की बुकिंग भी पूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही की जा सकेगी.
अन्य गंतव्य: रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह रोक केवल दिल्ली क्षेत्र तक सीमित है और अन्य गंतव्यों (Other Destinations) के लिए पार्सल लेनदेन सामान्य रूप से जारी रहेगा.
जोधपुर से दिल्ली का माल प्रभावित: आर्थिक असर
जोधपुर से दिल्ली के बीच पार्सल सेवा पर इस रोक से व्यावसायिक आवाजाही पर सीधा असर पड़ेगा. वर्तमान में जोधपुर से रोजाना लगभग 7.5 टन माल (गुड्स) अकेले मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दिल्ली भेजा जाता है, और बाकी 6.5 टन माल अन्य ट्रेनों के माध्यम से भेजा जाता है. कुल मिलाकर, लगभग 14 टन माल की दैनिक आवाजाही इस अवधि में प्रभावित होगी.
यह रोक मुख्यतः भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्टेशनों पर किसी भी अप्रिय घटना या सुरक्षा उल्लंघन को रोकने के लिए लगाई गई है, जहाँ त्योहारों के दौरान यात्री यातायात कई गुना बढ़ जाता है.
व्यापारियों और यात्रियों के लिए सुझाव
रेल प्रशासन ने सभी व्यापारियों और यात्रियों से अपील की है कि वे इस अस्थायी रोक को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाएं:
वैकल्पिक मार्ग: व्यापारी भारी पार्सल या समय-संवेदनशील (Time-Sensitive) सामान भेजने से पहले सड़क परिवहन या अन्य वैकल्पिक मार्गों पर विचार करें.
योजना: यात्री और व्यापारी समय से पहले योजना बनाएं और पार्सल भेजने से पहले आधिकारिक घोषणाओं और दिशा-निर्देशों की जांच अवश्य करें.
सुरक्षा प्राथमिकता: रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए इस सहयोग की अपील की गई है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 11:25 IST
homerajasthan
रेलवे का बड़ा आदेश: 17 अक्टूबर से 10 दिन तक जोधपुर से दिल्ली पार्सल बंद, जानिए