who is father of Lord Shiva know from badrikashram shankarachary swami avimukteshwaranand saraswati who is first god | क्या आप जानते हैं भगवान शिव के पिता कौन हैं?

भोपालPublished: Jul 22, 2023 01:43:16 pm
हर व्यक्ति का कोई न कोई पिता होता है, तमाम देवताओं के भी किसी न किसी का पुत्र होने की कहानियां लोगों को पता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भगवान शिव का पिता कौन है…जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की सुनाई कहानी से समझिए कि भगवान शिव के पिता कौन हैं…
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कौन हैं शिवजी के पिता
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि नर्मदा ने एक बार काशी जाकर घनघोर तपस्या कर शिवजी को प्रसन्न किया। भगवान शिव ने वरदान मांगने के लिए कहा तो नर्मदाजी ने कहा कि मुझे वरदान दीजिए कि कल्प कल्पांतर में मैं विद्यमान रहूं, मेरा नाश न हो और आप मेरे पुत्र बने। भगवान शिव ने इस पर कहा कि ये विचित्र मांग है और उन्होंने नर्मदाजी को कहानी सुनाई। इसी कहानी में छिपा है इस सवाल का जवाब कि भगवान शिव के पिता कौन हैं…