बच्चों को स्कूल भेजते ही बजने लगे पेरेंट्स के फोन, राजस्थान के 4 जिलों में हुआ कुछ ऐसा, तुरंत पहुंचे अभिभावक
जयपुरः राजस्थान में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. यहां लगातार हो रही बरसात के बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों में प्रदेश में भारी बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इसके बाद तुरंत प्रशासन ने जिला स्तर पर स्कूलों की छुट्टी कर दी है. इस दौरान राजस्थान के 4 जिलों अजमेर, बाड़मेर, बालोतरा और टोंक जिले में छुट्टी घोषित की गई है.
अजमेर जिले में बारिश की वजह से 12वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है. जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित ने सुबह छुट्टी के आदेश दिए. छुट्टी के आदेश देरी से होने की वजह से बारिश के बीच बच्चे स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने के बाद छुट्टी के आदेश से समस्या बढ़ गई. इसके बाद छोटे बच्चों को माता पिता को कॉल करके उन्हें घर ले जाने को कहा गया. बता दें जिले में 5 और 6 तारीख की छुट्टी घोषित की गई है.
यह भी पढ़ेंः टीवी देख रही थी नौकरानी, बौखला उठे पति- पत्नी, तुरंत घुमाया एक फोन, रोंगड़े खड़े कर देगी कहानी
राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी अजमेर की तरह ही हाल देखने को मिला. यहां लगातार बारिश की वजह से कलेक्टर ने बाड़मेर और बालोतरा दोनों जिलों में छुट्टी के आदेश जारी किये हैं. इस दौरान सोमवार और मंगलवार यानी 5 और 6 अगस्त को छुट्टी की घोषिणा का गई है. प्रशासन ने आम जनता से जल भराव वाले इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही बच्चों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है.
टोंक जिले में बीती रात तेज बारिश होने की वजह से जिले भर में लोगों का हाल बेहाल है. मौसम के कहर को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 12वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी. कलेक्टर ने सुबह 8.30 बजे छुट्टी के आदेश जारी किये. ऐसे में कई छात्र स्कूल पहुंच चुके थे. इसके बाद उन्हें बारिश में ही वापस लौटना पड़ा. 5 और 6 अगस्त की छुट्टी के आदेश दिये गए हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 17:33 IST