Entertainment

Paresh Rawal Tweet Viral to Rahul Tahiliani | ‘हम पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!’, जब Paresh Rawal ने ट्विटर पर ऐसा जवाब देकर मचा दिया बवाल

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) का एक ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने ट्विटर पर हंमागा मचा दिया. ट्वीट में परेश रावल लिखते हैं कि ‘हम पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!’.

Published: April 21, 2022 04:36:45 pm

बॉलीवुड अभिनेता और नेता परेश रावल (Paresh Rawal) अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिए रहते हैं. वो हमेशा देश के तमाम मुद्दों को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर रखते हैं. हालांकि वो इसके लिए काफी ट्रोल भी होते हैं, लेकिन उनको इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता बल्कि वो ट्रोलर्स को करारा तवाब भी देते हैं. इन दिनों भी उनका एक ऐसा ही ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके लिए ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने एक बार फिर सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद करवा दिया.

'हम पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!', जब Paresh Rawal ने ट्विटर पर ऐसा जवाब देकर मचा दिया बवाल

‘हम पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!’, जब Paresh Rawal ने ट्विटर पर ऐसा जवाब देकर मचा दिया बवाल

दरअसल, बीते 19 अप्रैल को परेश रावल ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘एक सच ये भी है कि भगवान को सबसे ज्यादा मंदिर की बजाए अस्पताल में याद किया जाता है’. इस ट्वीट पर तमाम लोग ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. कुछ ने उनका साथ दिया तो कुछ ने उनकी काफी खिंचाई भी की. इसी बीच राहुल तहिलियानी (Rahul Tahiliani) नाम के एक यूजर ने उनके ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तो फिर ये बात पार्टी में उठाएं, अज्ञानियों को ज्ञान दें. पार्टी वालों को बताएं कि नफरत की नींव रखने की जगह अस्पतालों की नींव रखें’.

यह भी पढ़ें

‘मेरे यहां शादी है, प्लीज.. ये वीडियो अपलोड मत करो’, भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक

ऐसे में परेश रावल भी कहा पीछे हटने वालों में से छे. उन्होंने भी तुरंत ही इस जवाब देते हुए लिखा कि ‘राहुल भाई सही बात कही आपने, अस्पताल की नींव का पत्थर भी रखेंगे लेकिन पत्थर नींव में रखेंगे, छत पर नहीं!’. अब उनका ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कुछ लोगों को उनकी ये बात पसंद भी आ रही हैं तो कुछ उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. शाहिद खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘परेश जी, मैं आपका फैन हूं, जब आपको ऐसे देखता हूं तो दुख होता है, जिस अभिनेता का कॉमेडी में अभिनय होता है उनकी फिल्म देखता हूं, वो भी ऐसी ही नफरती बातें करते हैं’.

आदित्य प्रताप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर पत्थर को नींव में रख कर आवश्यक निर्माण कर दिया होता तो छतों पर रखने के लिए बचते ही नहीं’. वहीं सुहैल सैफी नाम के यूजर लिखते हैं ‘अरे परेश रावल जी, पत्थर छत पर पहुंचेंगे तभी तो ऊपर का फ्लोर बनेगा’. अशद खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप ये किस लाइन में आ गए सर जी’. इसके अलावा भी उनके इस ट्वीट पर आपको ऐसे कई सारे कमेंट्स और प्रतिक्रिया देखने को मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें

Rajkumar Hirani के लिए ‘गधा’ बनने तक को तैयार हैं Shahrukh Khan, आखिर क्या है ये DUNKI?

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj