बॉलीवुड में डगमगाए कदम, तो साइन की 5 भाषाओं वाली मराठी Film, छत्रपति शिवाजी बन पुराना स्टारडम पाएंगे अक्षय कुमार!

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ थी. कॉप यूनिवर्स की यह लॉकडाउन पॉलिसी के बीच देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. लेकिन इसके बाद आई अक्षय कुमार की 6 फिल्में- ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षाबंधन’, ‘रामसेतु’, ‘कटपुतली’ और ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं. पिछले साल नवंबर में आई ‘रामसेतु’ के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी पहली मराठी फिल्म का अनाउंसमेंट किया. इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है.
महेश मांजरेकर बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर और एक्टर हैं. लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बीच अक्षय कुमार को अब महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ से बहुत उम्मीदें हैं. इस फिल्म में वह छत्रपति शिवाजी का किरदार निभा रहे हैं.
पिछले कुछ सालों में मराठी फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों से अच्छा कारोबार किया है. उनकी कहानी और कंटेंट में भी बहुत इजाफा हुआ है. ‘धर्मवीर’, ‘हर हर महादेव’ और ‘वेड’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी और क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा. शायद अक्षय को भी मराठी इंडस्ट्री से अपने स्टारडम के वापिस मिलने की उम्मीद है.
7 मराठा योद्धाओं की कहानी है ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’
‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है. यह 1674 में स्वराज हासिल करने की कोशिश शहीद हुए 7 मराठा योद्धाओं की कहानी है. फिल्म के अनाउंसमेंट इवेंट के दौरान महेश मांजरेकर ने बताया था कि वह इस फिल्म को बनाने के लिए पिछले 7 साल से प्लानिंग कर रहे थे.
‘टाइगर 3’ की वजह से बदली ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की रिलीज डेट
आखिरीकार, ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है. हालांकि, महेश मांजरेकर और अक्षय कुमार दोनों ही सलमान खान के काफी करीबी दोस्त हैं, तो वह ‘टाइगर 3’ की वजह से इसकी रिलीज को स्थगित कर सकते हैं.
.
Tags: Akshay kumar, Marathi Movies
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 05:31 IST