राघव चड्ढा के लिए फोटोग्राफर बनीं परिणीति चोपड़ा, खींची पति की शानदार तस्वीर, कहा- ‘आपके जैसा…’
नई दिल्ली. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. फैंस दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं. परिणीति चोपड़ा अक्सर पति राघव चड्ढा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. अब उन्होंने पति की लेटेस्ट फोटो की झलक दिखाई है और उन पर जमकर प्यार भी लुटाया है. सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति राघव चड्ढा की कैंडिड तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में देखा जा सकता है कि राघव चड्ढा किसी कैफे में चेयर पर बैठे हुए मोबाइल पर कुछ देख रहे हैं. इस दौरान वह क्रीम शर्ट और बेज पैंट पहने हुए दिखे रहे हैं. उन्होंने शर्ट के ऊपर हाफ स्लीव जैकेट पहनी है. ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए राघव चड्ढा काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.
पति राघव चड्ढा के लिए परिणीति का अप्रीसिएशन पोस्ट एक्ट्रेस ने पति राघव चड्ढा की तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हसबैंड अप्रीसिएशन पोस्ट. आपके जैसा कोई नहीं है.’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है. परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में कपल की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.
(फोटो साभार: Instagram@parineetichopra)
फैंस ने कमेंट सेक्शन में की कपल की तारीफएक फैन ने लिखा, ‘भाईजान आप नसीब वाले हो जो आपको परिणीति चोपड़ा जैसी वाइफ मिली है. अल्लाह आप दोनों को खुश रखे.’ दूसरे फैन ने कमेंट किया, ‘दुनिया का सबसे लकी इंसान.’ इसके अलावा किसी ने सुपर्ब, तो किसी ने राघव चड्ढा को हैंडसम कहा है. वहीं, कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर की है. मालूम हो कि परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल पॉलिटिशियन राघव चड्ढा से 24 सितंबर को शादी रचाई थी.
‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आईं थी परिणीति चोपड़ावर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा पिछली बार ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में परिणीति ने दिवंगत सिंगर अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया था. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Parineeti chopra, Raghav Chadha
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 18:10 IST