परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया राघव चड्ढा का मजेदार वीडियो, जीजू जीजू चिल्लाए

Last Updated:April 21, 2025, 17:19 IST
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादीशुदा जिंदगी चर्चा में है. हाल ही में राघव आईपीएल मैच देख रहे थे, दर्शकों ने उन्हें ‘जीजू’ कहकर बुलाया. परिणीति ने वीडियो शेयर कर फैंस को स्वीट कहा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एन्जॉय कर रही हैं. वह हमेशा ही पर्सनल लाइफ के साथ साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटौरती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति राघव चड्ढा के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दिख रहा है कि राघव चड्ढा आईपीएल मैच देख रहे हैं. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हो रहा था. तभी वहां मौजूद दर्शकों की नजर राघव पर पड़ी. लोग उन्हें देखकर मैच भूल गए और ज़ोर-ज़ोर से ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाने लगे. कई फैंस ने उन्हें अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया. ये बात परिणीति चोपड़ा को भी काफी इंटरेस्टिंग लगी. वह भी ये सब देख हक्का बक्का रह गईं.