Parkota continued to struggle with traffic jam on Sunday, a holiday | रविवार को अवकाश के दिन जाम से जूझता रहा परकोटा
जयपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के अगले दिन रविवार को एक बार जयपुर शहर के पर्यटन स्थलों में पर्यटन की बहार नजर आई।
जयपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के अगले दिन रविवार को एक बार जयपुर शहर के पर्यटन स्थलों में पर्यटन की बहार नजर आई। सुबह से शाम तक आमेर, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल जैसे विश्व प्रसिद्ध स्मारक सैलानियों से गुलजार रहे। आमेर, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल देखने के लिए 26 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे। ऐसे में परकोटा से लेकर आमेर तक सुबह से शाम तक जाम के हालात रहे। शाम को तो लोगों को किसी तरह गलियों से निकल कर अपने घरों तक पहुंचे। आमेर में 12265, हवामहल में 9243, जंतर-मंतर में 5599 और अल्बर्ट हॉल देखने 5 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे। हवामहल अधीक्षक संजोजनी चंचलानी ने बताया हवामहल देखने के लिए ज्यादातर सैलानी राज्य के साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से आए। सैलानियों की पहली पसंद आमेर और दूसरी पसंद हवामहल थी।