Parliament Budget Session LIVE: ‘मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाला गया’, लोकसभा में फूटा TMC सांसद कीर्ति आजाद का गुस्सा – parliament budget session live updates epic voter id row nep hindi language controversy nirmala sitaraman rahul gandhi

संसद बजट सत्र लाइव अपडेट्स: बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पेश किया गया. इससे पहले प्रश्न काल के दौरान महाराष्ट्र के जालन से कांग्रेस सांसद कल्याण वैजिनाथ राव ने लोकसभा में पूछा कि विकलंगों को इंदिरा गांधी जी के नाम पर जो पेंशन दी जाती है. जिन लोगों का नाम डॉक्यूमेंट की कमी के कारण लाभार्थी लिस्ट से हटा दिया गया, उनकी संख्या कितनी है. इसपर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान जवाब देने के लिए उठे लेकिन सही संख्या नहीं बताई. इसपर कांग्रेस नेता ने फिर उठकर उन्हें टोका. फिर मंत्री जी ने कहा कि मैं इनको अपने ऑफिस बुलाता हूं और संख्या के बारे में बताता हूं. ऑफिस में आएं और साथ में चाय पीएं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तुरंत बीच में टोकते हुए कहा कि ऑफिस में क्यों. आपसे जब सवाल पूछा है तो आप उसका जवाब दो. ये ऑफिस में जवाब देने का सिस्टम नहीं है. यहां का जवाब यहीं दिया करो. ऑफिस में बुलाने की बात अलग से किया करो.
बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज लोकसभा और राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ. एक दिन पहले भी हिन्दी को तीसरी भाषा के रूप में जगह देने सहित वोटर लिस्ट विवाद पर संसद में विपक्षी दलों ने खूब हंगामा किया था. सत्ता पक्ष की तरफ से भी इसपर विपक्ष के एक-एक हमले का जवाब दिया गया. डीएमके नेता कन्नीमोझी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रदान के बीच तीखी नोकझौंक देखने को मिली. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विभिन्न राज्यों में मतदाता सूचियों में कथित गड़बड़ी का मुद्दा सदन में उठाया और इस पर सदन में चर्चा की मांग की.
सदन में जीरो-आवर्स के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में मतदाता सूचियों को लेकर सवाल उठे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि मतदाता सूची सरकार नहीं बनाती, लेकिन पूरे देश में मतदाता सूची को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरा विपक्ष यह मांग कर रहा है कि मतदाता सूची पर चर्चा हो जाए.
Parliament Budget Session Live Updates: मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाला गया- कीर्ति आजाद
संसद बजट सत्र लाइव: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि एक घोटाले को उजागर करने के लिए पार्टी ने उन्हें उसी तरह से निकाला जैसे विभीषण को लंका से बाहर किया गया था. उन्होंने लोकसभा में मंगलवार को वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों पर जारी बहस में हिस्सा लिया. कीर्ति आजाद पूर्व में भाजपा में थे. बाद में वह कांग्रेस और फिर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. उन्होंने सदन में भाजपा सदस्यों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मुझसे बेहतर इन लोगों को कोई नहीं जानता. मैंने क्रिकेट में 400 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले को उठाया तो मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाल दिया गया.’
Parliament Budget Session Live Updates: बीजेपी नेता का कांग्रेस पर हमला
संसद बजट सत्र लाइव: राज्यसभा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी ने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी सरकार के शासनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में जितना काम 10 सालों में हुआ है, उतना उससे पिछले 50 सालों में नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से भारत रिसर्च और शिक्षा का उसी प्रकार का विश्व केंद्र बन जाएगा जैसे प्राचीन काल में नालंदा हुआ करता था. शिक्षा मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी ने स्वीकार किया कि मोदी सरकार के शासनकाल में कुछ पाठ्यपुस्तकों में परिवर्तन किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी और यही बात किताबों में लिखी गई है. उन्होंने कहा कि जोरावर सिंह और फतेह सिंह दीवार में चुनवा दिये गये, बंदा बैरागी के बंद बंद काटे गये, गुरु गोविंद सिंह के चारों शहजादे बलिदान हुए, यह सब इतिहास है. उन्होंने कहा कि इन लोगों का पाठ्यपुस्तकों में उल्लेख करना कांग्रेस को पाप लगता है.
Parliament Budget Session Live Updates: कैंसर के इलाज पर सरकार का बड़ा बयान
संसद बजट सत्र लाइव: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार का लक्ष्य 2025-26 तक देश में 200 डे कैंसर केयर सेंटर खोलने का है, जहां मरीजों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. अगले तीन सालों में सभी जिलों में ऐसे सेंटर स्थापित किए जाएंगे. प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार राज्यों को तकनीकी और वित्तीय सहायता देकर स्वास्थ्य सेवा को किफायती, सुलभ और न्यायसंगत बनाने का प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि हाल ही में आई लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान भारत ने बड़ा योगदान दिया है और इस कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग के 30 दिनों के भीतर कैंसर का इलाज शुरू हो गया है.
Parliament Budget Session Live Updates : वन नेशन वन इलेक्शन पर अहम मीटिंग आज
वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर गठित जेपीसी की बैठक थोड़ी देर में होने वाली है. आज दो महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे. जेपीसी आज एक वेबसाइट भी लांच की जा सकती है. जेपीसी चेयरमैन पीपी चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
Parliament Budget Session Live Updates: हमारे बच्चे बेड़ियों में वापस भेजे जा रहे हैं… गौरव गोगोई ने लोकसभा में क्यों कहा ऐसा?
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: गौरव गोगोई ने लोकसभा में कहा कि बड़े निवेशकों के लोन माफ हो रहे हैं. हमारा बच्चा विदेश में पलायन करने को मजबूर हो रहा है. मध्यम वर्ग की स्थिति काफी कमजोर है. देश में इसकी वजह से पलायन हो रहा है. आज हमारे बच्चे रशिया-यूक्रेन के युद्ध में जाकर काम कर रहा है. ताकि अपने घर में पैसे भेज पाए. हमारे बच्चे पैसा खर्च कर अमेरिका जा रहे हैं. बाद में उन्हें बेड़ियों में बांधकर वापस भेजा जा रहा है.
Parliament Budget Session Live Updates: देश में मैन्युफैक्चरिंग घटा है… गौरव गोगोई ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, पेश किए आंकडे
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: कांग्रेस नेता गौरव गांगोई ने लोकसभा में कहा कि साल 2010 में जीडीपी के मुकाबले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 17 प्रतिशत था जब अब घटकर 12.9 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग से लेकर कई क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग में भारी गिरावट आई है. सरकार चीजों को मैनेज करने में लगी है. बड़े-बड़े कंपनियों को सरकार की तरफ से समर्थन मिलता है.
टेरिफ को लेकर पूरा देश चिंतित… कांग्रेस के गोगोई ने उठाया सोशल मीडिया पर इनकम टैक्स की नजर का मुद्दा
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मंगलवार को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में अपनी बात रखते हुए टेरिफ का मुद्दा उठाय. इस वक्त अमेरिका दुनिया पर टेरिफ थोपने में लगा है. इसपर गौरव गोगोई ने कहा कि टेरिफ के चलते हमारे किसान तक प्रभावित हो रहे हैं, सरकार को इसपर बोलना चाहिए. वो इसपर बात नहीं कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इनकम टैक्स का मुद्दा उठाया. गोगोई ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार ऐसी पॉलिसी बनाने जा रही है कि इनकम टैक्स विभाग आने वाले वक्त में हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी देख सकती है. यह तो आइटी एक्ट से भी ज्यादा ताकतवर होने जा रहा है.
Parliament Budget Session Live Updates: लोकसभा में सीतारमण-गोगई में तीखी नोकझोंक, किस मुद्दे पर वित्त मंत्री ने बीच में टोका?
Parliament Budget Session Live Updates: लोकसभा में निर्मला सीतारमण और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दरअसल, गोगोई मणिपुर हिंसा पर बोल रहे थे. इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी के संसद में मौजूदगी नहीं होने और अबतक मणिपुर नहीं जाने पर सवाल उठाए. इसी बीच निर्मला सीतारमण खड़ी हुई और कांग्रेस नेता की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि पीएम का अपमान करने पर गोगोई को माफी मांगी चाहिए. इसपर गोगोई ने कहा कि पीएम कई बार इस सदन में रहते हुए देश के पूर्व पीएम का अपमान कर चुके हैं. इसके बाद गौरव गोगोई ने टेरिफ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि टेरिफ लगाए जाने के कारण हमारे किसानों को नुकसान होगा. इसपर स्पीकर ने कहा कि जिस मुद्दे को उठाया जा रहा है वो इस वक्त विषय नहीं है। यह हाउस नियम से चलेगा.
Parliament Budget Session Live Updates: क्यों लाया जा रहा अप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक? मंत्री नित्यानंद राय ने बताया
Parliament Budget Session Live Updates: अप्रवास और विदेशियों विषयक विधेयक पर नित्यानंद राय ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश अप्रवासन के पहले सुनवाई का मौका नहीं देता. हम ये बिल किसी को रोकने के लिए नहीं लाए हैं बल्कि जो लोग यहां आए वो यहां के कानून व्यवस्था को मानने के प्रोत्साहित करेंगे. विधेयक की आवश्यकता इसलिए है कि ये मौजूदा 4 अधिनियमों को निरस्त करके एक व्यापक कानून को प्रस्थापित करेगा. प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 2 विधेयक लाया गया था. इस विधेयक में मौजूदा 4 विधेयकों के उपबंधों को समाहित किया गया है. एजेंसियों और संस्थाओं को मजबूती देने के लिए प्रावधान किया गया है. इसके जरिए तमाम एजेंसियों को प्रस्थापित होने का मौका मिलेगा.
Parliament Budget Session Live Updates: ठोक देंगे… खरगे के राज्यसभा में विवादित बोले, नड्डा ने टोगा तो बोले- सरकार से नहीं मांगूंगा माफी
Parliament Budget Session Live Updates: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यहां सब डिक्टेरशीप हो गया है. आपको क्या क्या ठोकना हैं ठोकेंगे. सरकार को ठोकेंगे, आप सुनिए. इसपर लीडर ऑफ हाउस जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है, आप अभी लीडर ऑफ ओपोजिशन हैं. आप तर्जुबेकार है और सदस्य के रूप में काम किया है. चेयर पर जो एक्सप्रेशन किया है वो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. जिस भाषा का उपयोग किया है वह अस्वीकार्य है और माफी योग्य नहीं है. अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए और उसे वापस लेना चाहिए. इसपर खरगे ने कहा कि मैं इसके लिए चेयर से माफी मांगता हूं लेकिन सरकार से नहीं.
Parliament Budget Session Live Updates: मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- आप एक दिन पहले नड्डा जी हमें नियम सिखाने की बात कर रहे थे
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, लेकिन केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अनुपस्थित रहे। उपसभापति हरिवंश ने बार-बार कहा, “माननीय मंत्री महोदय, माननीय मंत्री महोदय,” लेकिन कोई जवाब नहीं आया। सदन में मौजूद सदस्यों ने टिप्पणी की, “मंत्री महोदय यहां नहीं हैं।” इस स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर कटाक्ष किया. खड़गे ने कहा, “जेपी नड्डा ने कल कहा था कि विपक्षी नेताओं को प्रक्रिया के नियमों पर प्रशिक्षण की आवश्यकता है. इसलिए, मैं उनसे पूछना चाहता हूं- आपके मंत्री प्रशिक्षण क्यों नहीं लेते? वे समय पर सदन में क्यों नहीं आते? यह शर्मनाक है.” हाल ही में भारत आए अमेरिकी दूतावास ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में देश की प्रगति से प्रभावित होकर यह बात कही.
Parliament Budget Session Live Updates: कंगना ने संसद में उठाया हिमाचल में बिजली का मुद्दा, बोले- सप्ताह भर तक अंधेरे में रहने को मजबूर होते हैं लोग
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में बिजली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हमारे मंडी जिले में हाई एल्टीट्यूड वाले कई ऐसे गांव हैं, जहां थोड़ी बर्फबारी पर ही ट्रांसफॉर्मर ठप हो जाते हैं, जिसके कारण सप्ताह भर तक वहां बिजली नहीं आती. इसके कारण छोटे-छोटे व्यवसाय ठप हो जाते हैं. कंगना ने पवार मिनिस्ट्री और हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से इसे दुरुस्त करने का अनुरोध किया.
Parliament Budget Session Live Updates: साल 2070 तक भारत जीरो कार्बर उत्सर्जन वाला देश बन जाएगा, संसद में बोले ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने के भारत के लक्ष्य का जिक्र करते हुए अक्षय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को संसद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीओपी में की गई सभी घोषणाओं का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
Parliament Budget Session Live Updates: ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज चौहान ने PMGSY के क्रियान्वयन के लिए दिशा समिति में सांसदों की भागीदारी पर चिंता व्यक्त की
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रावधानों को सुगम बनाने के लिए दिशा समिति में सांसदों के साथ सहभागिता की कमी के बारे में कोल्लम के सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदस्यों से समिति की बैठक में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपनी प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य उस योजना के कार्यान्वयन का निरीक्षण करना है जिसके लिए सदस्यों की प्रतिक्रिया मांगी जाती है। श्री चौहान ने सदन को आश्वस्त करने का प्रयास किया कि सदस्यों से सड़कों के चयन और अनुमोदन पर हमेशा विचार किया जाएगा, बशर्ते वे पूर्व-निर्दिष्ट मापदंडों को पूरा करें।
Parliament Budget Session Live Updates: इमिग्रेशन बिल लोकसभा में पेश, कांग्रेस ने किया विरोध
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: लोकसभा में केंद्र सरकार ने इमिग्रेशन बिल को पेश कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसका विरोध किया गया है. कांग्रेस की तरफ से मनीष तिवारी खड़े हुए और उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं.
Parliament Budget Session Live Updates: प्रश्नकाल में मंत्री जी बोले- ऑफिस बुलाकर जवाब देता हूं, ओम बिरला ने तुरंत टोका- ऐसा नहीं चलेगा
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: महाराष्ट्र के जालन से कांग्रेस सांसद कल्याण वैजिनाथ राव ने प्रश्न काल में पूछा कि विकलंगों को इंदिरा गांधी जी के नाम पर जो पेंशन दी जाती है. जिन लोगों का नाम डॉक्यूमेंट की कमी के कारण लाभार्थी लिस्ट से हटा दिया गया, उनकी संख्या कितनी है. इसपर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान जवाब देने के लिए उठे लेकिन सही संख्या नहीं बताई. इसपर कांग्रेस नेता ने फिर उठकर उन्हें टोका. फिर मंत्री जी ने कहा कि मैं इनको अपने ऑफिस बुलाता हूं और संख्या के बारे में बताता हूं. ऑफिस में आएं और साथ में चाय पीएं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तुरंत बीच में टोकते हुए कहा कि ऑफिस में क्यों. आपसे जब सवाल पूछा है तो आप उसका जवाब दो. ये ऑफिस में जवाब देने का सिस्टम नहीं है. यहां का जवाब यहीं दिया करो. ऑफिस में बुलाने की बात अलग से किया करो.
Parliament Budget Session Live Updates: प्रियंका चतुर्वेदी का आरएसएस पर हमला, बोलीं- ये मुद्दों से ध्यान भटकाएंगे
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद के बाहर दत्तात्रेय होसबोले पर कहा कि इतिहास बदलने की बात वह संगठन आरएसएस कर रहा है जिसने कभी इतिहास बनाने में हिस्सा ही नहीं लिया. जिसका कोई योगदान नहीं इतिहास में, भारत के यह इस तरह की बातें करेंगे, मुद्दों से ध्यान भटकाएंगे, मुद्दों की बात कभी नहीं करेंगे. मनोज मुंतजिर पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता आजकल कौन क्या-क्या बोल रहा है. हजार साल पहले का इतिहास कुरेद रहे लेकिन आने वाले हजार साल में देश का क्या होगा, इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा।
Parliament Budget Session Live Updates: संसद में तमिल भाषा पर जमकर हंगामा, DMK हिन्दी को तरजीह दिए जाने से नाराज
संसद बजट सत्र लाइव अपड्स: संसद के दोनों हाउस यानी लोकसभा और राज्यसभा में आज सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई. दिन की शुरुआत होते ही डीएमके के सांसदनों ने सोमवार की तर्ज पर आज भी हंगामा शुरू कर दिया. सांसद तमिल भाषा पर हिन्दी को तरजीह दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. दरअसल, केंद्र की हिन्दी को तीसरी भाषा के रूप में जगह देने की योजना है.
Parliament Budget Session Live Updates: लोकसभा-राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार, 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही
संसद लाइव अपडेट्स: लोकसभा और राज्यसभा में आज भी जबर्दस्त हंगामे के आसार हैं. सुबह 11 बजे से संसद की कार्यवाही शुरू होगी. विपक्ष लगातार EPIC को लेकर चर्चा पर अड़ा है। उधर, तमिलनाडु के सांसद तीसरी भाषा के तौर पर हिन्दी को शामिल किए जाने की सरकारी की आगामी नीति पर हंगामा कर रहे हैं.