Parliament style school | Jogeshwar Garg viral dance | Rajasthan school inauguration | Rs 7 crore school building | chief whip Jogeshwar Garg

Last Updated:December 24, 2025, 14:58 IST
Jogeshwar Garg Viral Dance: राजस्थान में 7 करोड़ की लागत से बने संसदनुमा स्कूल के उद्घाटन के दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का अलग ही अंदाज देखने को मिला. कार्यक्रम में उन्होंने रुमाल डांस कर माहौल को रंगीन बना दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस अनोखे जश्न पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. भव्य स्कूल भवन के साथ नेता का यह अंदाज भी चर्चा का केंद्र बन गया है.
जालौर: जालोर जिले के दादाल गांव से एक रंगीन और दिलचस्प खबर सामने आई है. यहां एनआरआई भामाशाह डॉ. अशोक जैन द्वारा बनवाए गए सरकारी संसदनुमा विद्यालय का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर मौजूद मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने दोनों हाथों में रुमाल लेकर ढोल-थाली की थाप पर जमकर डांस किया, और उनका यह अंदाज वहां मौजूद लोगों को खूब भाया.
करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से बने इस आधुनिक विद्यालय के उद्घाटन समारोह में जब लोक कलाकारों ने पारंपरिक संगीत की थाप बजाई, तो मुख्य सचेतक ने भी हाथ में रुमाल लेकर परंपरागत रुमाल डांस किया. इसके साथ ही एनआरआई भामाशाह डॉ. अशोक जैन भी इस उत्सव में शामिल हुए और उन्होंने भी मुख्य सचेतक के साथ डांस किया.
सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी
जालोर जिले में रुमाल डांस एक पारंपरिक लोक कला है, जिसे खास अवसरों पर खुशी और उत्सव के रूप में किया जाता है. इसे देखकर ग्रामीण और स्कूल के छात्र-छात्राएं भी मंत्रमुग्ध हो गए. इस डांस ने न केवल समारोह में रौनक बढ़ाई बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी.
इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, शेयर कर रहे हैं और मुख्य सचेतक और भामाशाह के ठुमकों की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आधुनिक और पारंपरिक संस्कृति का संगम एक ही जगह देखने को मिला
जालोर जिले में एक यादगार बनाया पल
इस अवसर ने यह भी दिखाया कि शिक्षा और परंपरा दोनों को साथ लेकर चलना संभव है. स्कूल का उद्घाटन समारोह सिर्फ औपचारिकता नहीं था, बल्कि यह ग्रामीण समुदाय और बच्चों के लिए उत्सव का अवसर बन गया. लोग इस डांस और कार्यक्रम की फोटो और वीडियो देखकर बहुत खुश हैं.
इस रंगीन और मनोरंजक कार्यक्रम ने जालोर जिले में एक यादगार पल बनाया. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग और डॉ. अशोक जैन के रुमाल डांस ने न केवल समारोह को जीवंत बनाया बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे चर्चा का विषय बना दिया.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
December 24, 2025, 14:58 IST
homerajasthan
7 करोड़ के स्कूल में जोगेश्वर गर्ग का रुमाल डांस, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल



