Rajasthan
Partner cheated in live-in relationship | जयपुर में लिव—इन रिलेशनशिप का मामला : युवती ने दिया बच्ची को जन्म, पार्टनर धोखा देकर भाग गया

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 26 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया कि साल 2019 से वह लिव-इन-रिलेशनशिप में आरोपी के साथ रह रही है। लिव इन पार्टनर ने शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देकर लगातार देह शोषण करने लगा। देहशोषण के दौरान बहाने बनाकर करीब 5 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। बच्ची के जन्म होने के बाद भी जल्द शादी करने का आश्वासन देता रहा।
दूसरी महिला से अवैध संबंध का पता चलने पर झगड़ा होने लगा। इस पर वह बिना बताए मां-बेटी को छोड़कर भाग निकला। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने प्रताप नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।