Passenger assaults IndiGo pilot over flight delay Statement from paytm CEO Vijay Kumar Sharma | एयरक्राफ्ट में भी आ रही रोडरेज…, फ्लाइट में हुई फाइट पर Paytm के CEO विजय कुमार का आया बयान
नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2024 04:50:54 pm
indigo flight fight : इंडिगो की फ्लाइट में पायलट से मारपीट का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस मामले में पेटीएम के सीईओ ने तंज कसा है।
इंडिगो की फ्लाइट में पायलट को पीटने का मामला गरमाता जा रहा है। अब इस मामले पर पेटीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने मामले पर तंज कसते हुए कहा कि रोडरेज अब सड़कों के बाद हवाई जहाजों तक पहुंच रहा है। विजय शेखर शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, “रोडरेज यानी सड़क पर होने वाली मारपीट अब हवाई जहाजों में भी आ रही है। हम सभी इस बात को जानते हैं कि किसी भी फ्लाइट के क्रू मेंबर्स एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) के दिशा-निर्देशों के हिसाब से चलते हैं. वह मर्जी से उड़ान में देरी नहीं करते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”