Passengers facility of digital payment started in train ticket checking HHT equipment in Kota Railway Division – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/ कोटा राज. यात्रीगण कृपया ध्यान दें ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को अब डिजिटल भुगतान भी कर सकेंगे वह भी QR कोड के माध्यम से. पहले ट्रेन में सफर कर रहे यात्री टीटी को ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते थे. लेकिन अब से यह सुविधा शुरू हो गई है अब रेलवे के QR कोड पर यात्री पेमेंट कर सकते हैं.
रोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेल द्वारा चलती ट्रेन में आरक्षित टिकट की जांच के लिए टिकट चल निरीक्षकों/परीक्षकों द्वारा हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण का उपयोग किया जा रहा है. इस एचएचटी उपकरण में चेकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने और टिकट चेकिंग में पारदर्शिता हेतु डिजिटल भुगतान QR कोड के माध्यम से प्रभावशील कर दिया गया है. यात्री चलती ट्रेनों में टिकट चेकिंग व्यवस्था के डिजिटल भुगतान की सुविधा का निश्चिंतता से उपयोग कर सकते है.
यह भी पढ़ें- ठंड ही नहीं… यहां गर्मी में भी जलता है अलाव, 6 बजे घर में लग जाते हैं ताले, दोपहर में बन जाता है रात का खाना
यात्रियों को मिलेगा लाभ
रोहित मालवीय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि कोटा मंडल में 346 एचएचटी (हेंड हेल्ड टर्मिनल) टिकट चेकिंग स्टाफ को आवंटित किया गया है. जिसका उपयोग वर्तमान में कोटा मंडल के सभी टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मेल/एक्स ट्रेनों में आरक्षित टिकट की जांच के लिए किया जा रहा है. आरक्षित टिकट चेकिंग में तीव्रता, सीट आवंटन में पारदर्शिता, पेपरलेस टिकट चेकिंग व्यवस्था प्रणाली, रेल राजस्व में बढ़ोत्तरी, चलती गाड़ी में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को प्राथमिकता के साथ सीट आवंटन में सहूलियत, डिजिटल पेमेन्ट(क्यूआर कोड) की सुविधा, कागज की बचत के साथ ही मेनपावर की बचत, यात्रियों को लाभ के साथ टिकट चेकिंग के प्रति विश्सनीयता.
.
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 18:41 IST