यात्रियों ध्यान दें! उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें लेट, शेड्यूल में बड़ा बदलाव, जानें पूरी डिटेल

Agency:Local18
Last Updated:February 23, 2025, 14:18 IST
उत्तर रेलवे के महरौली-डासना रेलखंड पर ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली का कार्य किया जा रहा है, जिससे रेल यातायात अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। इस कार्य के चलते रेलवे को ब्लॉक लेना पड़ रहा है, जिससे कुछ ट्रेनों के…और पढ़ें
उत्तर रेलवे की यह रेल सेवा रहेगी प्रभावित
रतन गोठवाल/अजमेर- उत्तर रेलवे के महरौली-डासना रेलखंड पर सुगम एवं सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए ऑटोमैटिक सिग्नल प्रणाली का कार्य किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य के चलते रेलवे को ब्लॉक लेना पड़ रहा है, जिससे कुछ रेल सेवाओं के संचालन में बदलाव किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे परिचालन को आधुनिक एवं अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनें रीशेड्यूल (पुनर्निर्धारित) एवं रेगुलेट (समय-समायोजन) की जाएंगी।
रीशेड्यूल की गई ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से देरी से प्रस्थान)गाड़ी संख्या 14311 (बरेली-भुज) – 27 फरवरी 2025 को बरेली स्टेशन से 03 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।रेगुलेट की गई ट्रेनें (मार्ग में समय-समायोजन)गाड़ी संख्या 14311 (बरेली-भुज) – 25 फरवरी 2025 को बरेली स्टेशन से रवाना होकर मार्ग में 60 मिनट देरी से चलेगी।गाड़ी संख्या 14321 (बरेली-भुज एक्सप्रेस) – 26 फरवरी 2025 को मार्ग में 60 मिनट रेगुलेट होगी।गाड़ी संख्या 19270 (मुजफ्फरपुर-पोरबंदर) – 24 फरवरी 2025 को मार्ग में 60 मिनट देरी से चलेगी।गाड़ी संख्या 19602 (न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी) – 24 फरवरी 2025 को 60 मिनट का समय-समायोजन होगा।गाड़ी संख्या 15715 (किशनगंज-अजमेर) – 25 फरवरी 2025 को मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
यात्रियों को सुझाव दिया जाता है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से जानकारी प्राप्त करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 23, 2025, 14:18 IST
homerajasthan
यात्रियों ध्यान दें! उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें लेट, शेड्यूल में बड़ा बदलाव