यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उदयपुर से चलने वाली दो ट्रेनों के समय में आया बदलाव, जानें नया शेड्यूल

उदयपुर. उदयपुर से रोज रतलाम आने-जाने वाली ट्रेन 27 से 29 जुलाई तक रतलाम के बजाय नीमच स्टेशन तक ही जाएगी.उधर, जयपुर व इंदौर-असारवा ट्रेन अब गुजरात के सरदारग्राम स्टेशन पर भी रुकेगी. जानकारी अनुसार रतलाम ट्रेन उदयपुर से रात 1:35 बजे रवाना होकर सुबह 4:46 बजे नीमच पहुंचेगी.
नीमच से शाम 7:25 बजे रवाना होकर रात 11:35 बजे उदयपुर आएगी. नीमच से रतलाम के बीच मल्हारगढ़, पीपलिया, मंदसौर, दालौदा, जावरा, रतलाम स्टेशन पर भी ट्रेन नहीं पहुंचेगी.बदलाव रतलाम मंडल के नामली-बरायला के बीच दोहरीकरण के काम के कारण किया गया है.
2 मिनट का रहेगा ठहरावजयपुर व इंदौर से उदयपुर होकर असारवा जाने वाली ट्रेनों का मंगलवार से गुजरात के सरदारग्राम पर दो मिनट का ठहराव होगा.जयपुर-असारवा ट्रेन तड़के 3:25 बजे उदयपुर पहुंचकर असारवा के लिए रवाना होती है. यह ट्रेन सुबह 8:27 बजे सरदारग्राम पहुंचेगी. इसी तरह इंदौर-असारवा ट्रेन तड़के 4:10 बजे उदयपुर पहुंचती है. यहां से 4:50 बजे रवाना होकर 10:28 बजे सरदारग्राम पहुंचेगी. तकनीकी काम के कारण यहां ठहराव बंद किया था.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 17:23 IST