यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही है त्री- साप्ताहिक रेल , जाने क्या है शेड्यूल

Last Updated:March 17, 2025, 22:58 IST
यह स्पेशल ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.इन स्टेशनों से यात्रियों को अपने ग…और पढ़ें
रेलवे द्वारा चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन
हाइलाइट्स
उत्तर पश्चिम रेलवे ने शुरू की त्रि-साप्ताहिक रेल सेवामुंबई सेंट्रल से खातीपुरा तक चलेगी ट्रेन16 डिब्बों के साथ विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
अजमेर. रेल यात्रा यात्रियों के लिए सबसे सस्ती और आरामदायक मानी जाती है, क्योंकि यह न केवल समय बचाती है बल्कि सफर को भी सुखद बनाती है. खासकर त्योहारों के समय, जब ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने के लिए ट्रेन का सफर करना पसंद करते हैं. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने त्रि-साप्ताहिक रेल सेवा शुरू की है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09001, मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 19.03.25, 22.03.25, 24.03.25, 26.03.25 और 29.03.25 को मुंबई सेंट्रल से हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर)-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 18.03.25, 20.03.25, 23.03.25, 25.03.25, 27.03.25 और 30.03.25 को खातीपुरा से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम 7:05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
यहां करेगी ठहरावयह स्पेशल ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी.
2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगेइस रेल सेवा में 4 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी और 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 22:58 IST
homerajasthan
अजमेर को मिला रेलवे का तोहफा, वीकली स्पेशल ट्रेन की हुई शुरुआत