Rajasthan

यात्रीगण ध्यान दें…रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए अब नहीं रखने पड़ेंगे खुल्ले पैसे-Passengers should note that now they will not have to keep change to buy tickets at the railway station.

भीलवाड़ा : आमतौर पर देखा जाता है कि रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लंबी रेलवे यात्रियों की लाइन लगी रहती है इस समय कई बार टिकट लेते समय नगद या फिर खुले पैसे नहीं होने के चलते यात्रियों को निराश भी होना पड़ता है रेलवे के टिकिट काउंटर की लाइन में खड़े हों और छुट्टे पैसे नहीं है. अब यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं हैं.

अब भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर क्यू आर कोड स्कैनर आ गया है अब आप अपने टिकिट और पास का भुगतान यूपीआई क्यू आर कोड के माध्यम से भी कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने यात्रा आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए यह अच्छी पहल की है. इस नई व्यवस्था के लागू होने से खुल्ले पैसों का झंझट खत्म हो गया है.

हजारों यात्रियों को खुले पैसे रखने से छुटकाराभीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर इस नई व्यवस्था को लागू करने से हजारों यात्रियों को नकद और खुल्ले पैसे रखने से छुटकारा मिलेगा. क्यूआर कोड से जल्दी टिकट मिल सकेगा और पारदर्शिता भी आएगी. अक्सर काउंटरों पर टिकट के लिए अधिक पैसा वसूले जाने की शिकायतें आती हैं. इलेक्ट्रानिक पेमेंट सिस्टम से इसमें काफी कमी आने की संभावना है.

भीलवाड़ा में यात्रीभार व इन्कम पर एक नजरभीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से डेली, साप्ताहिक सहित करीब 15 ट्रेनों का आना और इतनी ही ट्रेनों का जाना रहता हैं इन ट्रेनों में करीब 5 हजार यात्री सफर करते हैं. टिकिट विंडो से प्रतिदिन लाखों रुपये और करीब 4 लाख रुपये की टिकिट बिक्री रिजर्वेशन काउंटर से की जाती है

ट्रेन से सफर करने वालो को मिलेगा यह फायदा –भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आने वाले रेल यात्रियों को काउंटर पूरी तरह कैशलेस, यात्रियों को खुदरा और नकद पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी, टिकट की राशि स्वतः दिखने लगेगी और क्यूआर कोड स्कैन करके पिन डालने पर तय राशि ही कटेगी.

यात्रियों को आरक्षित टिकट लेते समय टिकट की पूरी जानकारी फेयर रिपीटर में दिखेगी, जिससे यात्री टिकट बुक होने के समय यह सुनिश्चित कर सकेंगे की उनका नाम, स्टेशन और गंतव्य स्टेशन का नाम, उम्र, यात्रा की तारीख टिकट में सही है या नहीं, फेयर रिपीटर में टिकट बुक करने वाले रेलवे कर्मचारी का नाम भी प्रदर्शित होगा, कोई समस्या होने पर उससे संपर्क किया जा सकेगा.

Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 23:39 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj