बुर्का पहनकर घूम रही थी होने वाली दुल्हन, भाई ने देख लिया, पुलिसवालों से कहा- यही तो है, पकड़िए

झुंझुनूंः राजस्थान में शेखावटी के मुकुंदगढ़ में शादी के कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब दुल्हन अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले लापता हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने महज 4 घंटे के भीतर घर से लापता लड़की को ढूंढ निकाला. लड़की अपने घर से करीब 150 किलोमीटर दूर भाग गई थी. पुलिस ने बताया कि लड़की अपनी मर्जी से घरवालों को बिना बताए भाग गई थी.
पुलिस कप्तान शरद चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करने वाली टीम की तारीफ की है. पुलिस की टीम ने केवल चार घंटे के भीतर लड़की को ढूंढ लिया. पुलिस कप्तान ने मुकुंदगढ़ थानाधिकारी अभिलाषा सहित पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए 5 हजार रुपये का इनाम भी दिया. एसपी ने बताया कि लड़की के पिता ने पुलिस को फोन कर बताया कि सोमवार को उनकी बेटी की शादी है. घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं. निकाह की रस्म शुरू होने से कुछ घंटे पहले अचानक पता चला कि लड़की घर से गायब है.
पुलिस की टीम ने उस लड़की से पूछताछ की, जिससे युवती ने फोन इस्तेमाल किया था. लड़की कुदन गांव की थी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि घर से भागकर वह जयपुर के मुसाफिर खाने पहुंचना चाहती थी. एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम को लड़की की लोकेशन मिल गई थी. लेकिन समस्या यह थी की लड़की बुर्के में थी. ऐसे में पुलिस के सामने यह बड़ी चुनौती थी कि बुर्के में लड़की को कैसे पहचानेंगे तो पुलिस ने अपने साथ लड़की के भाई को ले लिया, जिसने बुर्के में भाग रही अपनी बहन को उसके कद-काठी से ही पहचान लिया.
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 10:11 IST